उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
भीषण जाम से पांच घण्टे बाधित रहा आवागमन
रिपोर्ट अलीम कशिश
शुजागंज(फैज़ाबाद)
कोतवाली रूदौली के अन्तर्गत लखनऊ फैज़ाबाद हाईवे एन एच28 रौजगांव चीनी मिल के समीप भीषण जाम लगने से लगभग पांच घण्टों तक आवागमन बाधित रहा।आप को अवगत कराते हुए कि अभी तीन दिन पहले चीनी मिल में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से इसी स्थान पर जाम के कारण हुए हादसे में लोग बुरी तरह घायल होगये थे।जिनको उपचार के लिए चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।चीनी मिल का शुरू होना हाईवे पर भीषण जाम लगने स्वाभाविक बात होगयी।इसी जाम में एम्बुलेंस को भी फँसा देखा जा सकता है।यदि जाम इसी तरह लग रहा तो बड़ा हादसा हो सकता है।