मवई गांव में हुई गौकशी की घटना ,मौके से दो गिरफ्तार
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो शब्बीर के साथ मुजतबा खान की रिपोर्ट
भेलसर फैजाबाद पुलिस द्वारा गौकशी की घटना को रोकने के लिये तथा इस धन्धे में संलिप्त कसाइयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के बाद भी गौकशी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।अभी एक सप्ताह पूर्व ग्राम नेवरा के निकट परान पुरवा के पास तीन कसाई एक गाय को काटने के लिये गन्ने के खेत में लिये जा रहे थे ग्रामीणों ने जब कसाइयों को दौड़ाया तो गाय छोड़ कर भाग गये।इस मामले में एक कसाई को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया थ।अभी इस घटना को क्षेत्र वासी भूले भी नहीं थे कि आज फिर मवई गाँव में एक गौकशी की घटना हो गयी।पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गो वध कर मांस बेच रहे दो लोगों को पकड़ लिया।प्रभारी निरीक्षक मवई मिथलेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम मवई का नफीस पुत्र इरशाद,मुन्नू उर्फ़ वकील के घर पर गाय का मांस बेच रहा है।मुखबिर की सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक अनूप सिंह,सिपाही अशोक यादव,मो0 अनीस, रमेश,अनुज मौके पर पहुँच कर मांस बेच रहे नफीस तथा मुन्नू उर्फ़ वकील को ग्रिफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुन्नू उर्फ़ वकील पुत्र फकीरे हिस्ट्रीशीटर है छुट्टा जानवरों को पकड़ कर उसको काट कर बेच देता था। मौके पर करीब तीन किलो मांस, चाकू,रस्सी,चापड़ ठीहा,तराजू तथा बिक्री का 630 रूपया बरामद हुआ है।पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर वी के वर्मा मांस का परीक्षण किया तथा सेमपुल लेकर उसे सील करके विधि विज्ञानं प्रयोग शाला भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक मिथलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नफीस तथा मुन्नू उर्फ़ वकील को अपराध संख्या 89/18 धारा 3/5/8 गो वध निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया ।