उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रेल इंजन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
सूचना पाकर सीएचसी रूदौली पहुंचे विधायक राम चंद्रयादव
जिला संवाददाता फतेह खान
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र के ग्राम जलाल पुर के 38 वर्षीय दिनेश कुमार यादव पुत्र शीतला प्रसाद की 15 फरवरी को सायं 5:30 बजे रेल इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई।
गाँव के प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार दिनेश कुमार रुदौली की तरफ से जलाल पुर गाँव की रेलवे लाइन पार कर रहा था कि सोहावल से रुदौली स्टेशन की ओर आ रहे रेल इंजन की चपेट में आ गए जिससे गम्भीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।जिन्हें गाँव वासियों ने सीएचसी खैरनपुर लाये।चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना जलाल पुर क्रॉसिंग व रुदौली रेलवे स्टेशन के बीच जलाल पुर गाँव के सामने रेलवे लाइन पार करते समय हुई।दुर्घटना की खबर पाकर विधायक राम चन्द्र यादव सीएचसी पहुंचे और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजवाया।