सपा नेता रिज़वान अली शाह प्रदेश कार्यकारणी सदस्य् मनोनीत रूदौली के सपाईयों में ख़ुशी का माहौल
रिपोर्ट अलीम कशिश
रुदौली। समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता रिज़वान अली शाह (बचऊ जौहरी) को अल्पसंख्यक सभा के प्रदेशाध्यक्ष हाजी रियाज़ अहमद ने प्रदेश कार्यकारणी सदस्य् मनोनीत किया है, साथ में प्रदेश उपाधयक्ष जमाल अकबर एडवोकेट व हेमराज वर्मा जी उपस्थित रहे।
उक्त ज़िम्मेदारी मिलने के बाद रिज़वान अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखीलेश यादव हाजी रियाज़ अहमद, अब्बास अली ज़ैदी(रूश्दी मियाँ) जमाल अकबर, हेमराज वर्मा, जी का आभार प्रकट किया है।
रिज़वान अली शाह को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य् मनोनयन पर मोहम्मद अतीक़ खान, शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, मुनव्वर अली, निशात अली खान, हाजी अमानत अली, सरफ़राज़ नसरुल्लाह खान, मोहम्मद अशफ़ाक़ खान , मोहम्मद नफीस खान, नफ्फ,फ़िरोज़ आलम, राम नरेश गुप्ता, छोटे लाल यादव, कमलेश यादव, हाफिज सबहुद्दीन, शकील अहमद, अली मियाँ , मोहम्मद सलीम खान,तलत महमूद, लुकमान अहमद, सिद्दीक़ मंज़र, जैनुल्लआब्दीन, उस्मान अंसारी, अमित कुमार गर्ग, मलिक अंसार, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद फारूक, गुलाम अंसारी, शकील रूदौलवी, मुमताज़, अहमद, प्रदीप यादव, मोहम्मद मुकीम , मोहम्मद इस्माईल,राम किशन, शिबली शेख ,एखलाक वारसी, फ़राज़ अंसारी, मसरूर खान , तौहीद अहमद, जमाल उस्मानी, इरफान अहमद , तौकीर अंसारी ,हरिकेश शर्मा, मुईद अंसारी, मुन्नाभाई, आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है