हमारा झंडा हमारी शान तिरंगा रैली का आयोजन
हमारा झंडा हमारी शान तिरंगा रैली का आयोजन
लखनऊ, हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई हैं । इस वर्ष हम आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं । देश के सभी नागरिकों को आजादी का जश्न मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत वी केयर फाउंडेशन एवं सारी संस्कृति का एक प्रयास रहा जिसके अंतर्गत हमारा झंडा हमारी शान तिरंगा रैली का आयोजन 1090चौराहा पे किया गया ।
इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी रही ।
डॉक्टर रेनू सिंह ने बताया 1090 चौराहा से सभी लोगो ने तिरंगा लेकर
अपने अपने वाहनों से विक्रमदित्य मार्ग से ज्ञानेश्वर मिश्र पार्क होते हुए वापिस 1090 पर एकत्रित हुए । इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रेनू एवं शालिनी सिंह द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित सुमन पांडा जी , पूजा सिकेरा जी , डॉक्टर श्वेता सिंह जी , सुमन सिंह रावत , सत्या सिंह , सुचिता पांडे का देश के प्रति प्रेम वा उत्साह दिखा ।