उत्तर प्रदेश
शातिर लुटेरे गिरफ्तार, रिटायर्ड फौजी से लूटी थी लाइसेंसी पिस्टल
गाजियाबाद।(आरएनएस ) थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस को दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई एक लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर मय 4 जिंदा कारतूस, लूटी गई एक मोटर साईकिल व एक तमंचा 315 बोर नाजायज बरामद हुआ है लूटी गई पिस्टल रिटायर्ड सेना हवलदार सुदेश पाल पुत्र वीर सिंह निवासी रामेश्वर पार्क लोनी की है बताते चलें 20 फरवरी को दो अज्ञात लड़कों द्वारा तमंचा दिखाकर पीएसओ ड्यूटी से लौटने के उपरांत सुदेश पाल से डीएलएफ के विजय विहार तिराहा के पास लाइसेंसी पिस्टल व मोबाइल फोन लूट लिया था े जिसकी थाना लोनी में रिपोर्ट दर्ज है गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अतीक उर्रहमान उर्फ जग्गा पुत्र असलम अंसारी निवासी कासिम विहार, थाना ट्रोनिका सिटी लोनी, थाना व तस्लीम पुत्र सलीमअंसारी निवासी अंसार विहार लोनी के रूप में हुई है।