उत्तर प्रदेश
सीएमएस को मिला सीएमओ का भी चार्ज
बहराइच(आरएनएस )। लगभग एक सप्ताह पूर्व हटाये गए सीएमओ डॉ ए के पाण्डेय की आज विधिवत विदाई हो गयी है। सीएमओ का प्रभार सीएमएस डॉ डी के सिंह ने ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कतिपय शिकायतों के कारण सीएमओ डॉ पांडेय का अब ट्रान्सफर शासन ने तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह पूर्व किया था पर वे स्थानांतरण आदेश का पालन न करके यहां जमे हुए थे और फाइलों पर हस्ताक्षर भी कर रहे थे। एक कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार अनुपमा जयसवाल ने उनसे पूछा भी कि अभी गए नही? इसके बाद डॉ पाण्डेय की आज विधिवत विदाई हो गयी। प्रभारी सीएमओ डॉ डी के सिंह इससे पहले भी यहां सीएमओ रह चुके हैं।