बाइकों की टक्कर में दो की दर्दनाक मौत
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर भेलसर
भेलसर। जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर बुधवार की बीती रात लगभग नौ बजे शुजागंज के मदरसे में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे व दशरथ मऊ निवासी युवक की शुजागंज पेट्रोल डलाने जा रहे युवक की भेलसर टिकैतनगर मर्ग पर कर्बला के पास गन्ना लादकर शुगर मिल रौज़ागांव जा रहे ट्रक्टर ट्राली को ओवर टेक करते समय दोनों बाइक सवार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए।
जिसकी सूचना घायल के अन्य साथियों द्दारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी से उपनिरीक्षक सिराजुद्दीन व भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल एक युवक को तत्काल सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।
जहां इलाज के दौरान गम्भीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई।वहीं घटना में एक अन्य युवक भेलसर निवासी सलीम अख्तर की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथी तल्हा निवासी आल्हनमऊ जो अपने ननिहाल भेलसर में रह रहा भी आंशिक रूप से घायल हो गया।
इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि रात लगभग रात लगभग 9 बजे शुजागंज क्षेत्र के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर कर्बला के पास गन्ना लादकर चीनी मिल जा रहे ट्रेक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय यूपी 41ए डी 1113 अपाचे बाइक सवार भेलसर निवासी सलीम अख्तर पुत्र नसीम अख्तर 20 वर्ष व राजित राम पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम दशरथमऊ 15 वर्ष यूपी 32 ई जे 4101 पैशन प्रो की आमने सामने हुई ज़ोरदार टक्कर में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें पुलिस ने घायल राजितराम को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया
जिसकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद ने बताया कि दुखद घटना से परिजनों सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई उन्होंने बताया कि म्रतक सलीम अख्तर को आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे पैतृक कब्रिस्तान भेलसर में दफन किया गया।