खाकी को बदनामी से बचाने की कवायद शुरू
सीओ अरविंद चौरसिया ने बीकापुर कोतवाली पुलिस को सिखाये सदाचार और मानवता के गुण
फ़ैज़ाबाद से रिपोर्ट- अलीम कशिश
फैज़ाबाद।लखनऊ में घटी घटना और युवक की हुई मौत के बाद पुलिस महकमे द्वारा खाकी वर्दी को बदनामी से बचाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है । जिससे आगे इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो सके। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया द्वारा सोमवार देर शाम कोतवाली बीकापुर परिसर में कोतवाली में तैनात पुलिस फोर्स की मीटिंग बुलाकर लखनऊ में घटित घटना को दृष्टिगत रखते हुए सदाचार और मानवता का पाठ पढ़ाया गया। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पुलिसिंग करने तथा लोगों की सुरक्षा करने को कहा। ड्यूटी के दौरान मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम शंकर पांडे , कोतवाली के सभी उपनिरीक्षक महिला एवं पुरुष आरक्षी के अलावा कार्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।