जादू के माध्यम से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का मैसेज देना चाहते हैं जादूगर जे कुमार
फ़ैज़ाबाद मण्डल प्रभारी साजिद हुसैन की रिपोर्ट
फ़ैज़ाबाद। फैजाबाद मजिस्टिक मैरिज हाल में इन दिनों जादूगर जे कुमार का जादू चल रहा है जादूगर जे कुमार ने बताया कि वह अपने जादू के माध्यम से समाज में एक मैसेज देना चाहते हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और जल बचाओ का मैसेज जनता को देना चाहते हैं उन्होंने बताया के सरकार भी बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ केप्रोजेक्ट पर काम कर रही है
और जल बचाने का काम भी किया जा रहा है उसी दिशा में हमारा भी प्रयास है कि हम अपने जादू के माध्यम से जितना हो सके जनता को जागरुक कर सके और जनता के बीच अच्छा मैसेज जाए इसी उद्देश्य से। हम फैजाबाद में अपने जादू के माध्यम से अपना। जादू। भी दिखाना चाहते हैं और एक पैगाम भी देना चाहते हैं कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और सबसे जो बड़ा उद्देश्य है जल बचाओ क्योंकि जल ही जीवन है अगर यही नहीं रहेगा तो हमारा जीवन भी नहीं चल पाएगा इसके अलावा एक पैगाम और देना चाहते हैं
कि स्वच्छ भारत का यह पैगाम कि जब आदमी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तो वह समाज के लिए अच्छा सोच नहीं पाएगा और अच्छा कर नहीं पाएगा इसलिए स्वच्छ रहना और स्वस्थ रहना यह पहली इंसान की प्राथमिकता है जादूगर जे।कुमार ने बताया कि यह हमारा प्रोग्राम लगभग महीने भर से ज्यादा इस शहर में चलेगा और हम यह चाहते हैं कि लोग। हमारे शो पर आएं और हमारे जादू के माध्यम से अच्छी बातें सीखें और समाज में उसको फैलाने का काम करें इसी उद्देश्य से हमने टिकट दर भी कम रखा है।
हमारी कला के आगे यह टिकट दर कोई मायने नहीं रखता लेकिन फिर भी हमने उसको बहुत कम रखा है कि आम आदमी के बजट में भी यह दर जाए और वह आराम से जादू का आनंद लें और एक पैगाम हमारे शो। से लेकर जाए और समाज में अच्छी बात रखें जादूगर जे।कुमार ने बताया कि उनके टीम में कुल 20 लोग हैं।
जो 1 महीने से ज्यादा इस प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं जादूगर जे कुमार ने बताया के इस जादू को देखकर जनता की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी ऐसा जादू और जादू के आइटम पहली बार फैजाबाद में हम लोग लेकर आए हैं अब जनता का काम है कि वह यहां तक आए तभी इस अदभूत। जादू का मजा ले सकते हैं।