उत्तर प्रदेशलखनऊ
फाइनेंशियल अडवाइजर का होटल के कमरे के बाथरूम में पड़ा मिला शव
एक ट्रेडिंग कंपनी के फाइनेंशियल अडवाइजर अजय शर्मा का शव संदिग्ध हालात में छितवापुर के एक होटल के कमरे के बाथरूम में पड़ा मिला। सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की एक ट्रेडिंग कंपनी में फाइनेंशियल अडवाइजर अजय शर्मा एक बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार रात राजधानी पहुंचे थे। वह हुसैनगंज के छितवापुर स्थित होटल वृंदावन के कमरा नंबर 108 में रुके थे।
रविवार सुबह काफी देर तक उनके कमरे से हलचल नहीं हुई तो कर्मचारियों ने दरवाजा नॉक भी किया। जवाब न मिलने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो बाथरूम में अजय का नग्न हालत में औंधे मुंह शव पड़ा था। पुलिस को आशंका है कि दवाइयों के ओवरडोज से अजय की मौत हुई है। पुलिस ने अजय के परिवारीजनों को सूचना दे दी है। वह मूलरूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाले थे।