उत्तर प्रदेश

सराएसर में विशाल भागवत कथा, रामकथा, रासलीला, का आयोजन 6 अप्रेल से

 

देश के नामी सन्त पहुंचेगे कथा समारोह में, हजारो की संख्या में यज्ञ में शामिल होंगे श्रद्धालु

इटावा । श्री पंचवटी हनुमान आश्रम बस श्री राम जानकी जनसेवा सेवार्थ न्यास ग्राम सराय एसर पुराना आगरा रोड पर 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व विशाल संत सम्मेलन भंडारे का आयोजन 6 से 21 अप्रेल तक किया जाएगा व 22 अप्रेल को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

उक्त कार्यक्रम 6 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगा हुआ 7 अप्रैल से 21 अप्रैल तक रात्रि में रासलीला का आयोजन किया जाएगा संत श्री बृज बिहारी दास खडेस्वरी जी महाराज का 24 वर्षीय अनुष्ठान समापनउत्सव हेतु उनके भक्तों द्वारा यह विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है खड़ेश्वरी जी महाराज जगत कल्याण के लिए 24 वर्षों से खड़े होकर भजन पूजन में लीन रहते हैं और उन्होंने पैदल ही चार धाम की पैदल यात्रा करके की है कार्यक्रम के मुख्य आयोजक खड़ेश्वरी जी महाराज ने बताया के 6 अप्रैल प्रातः 7:00 महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा व 6 से 14 अप्रैल तक दोपहर 2:00 बजे से 6:30 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन होगा 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा 7 अप्रैल से 21 अप्रैल तक समय 7:30 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक रासलीला का आयोजन किया जाएगा तथा विशाल भंडारे का आयोजन 22 अप्रैल को किया जाएगा उक्त समारोह में पूरे देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में संत पधार रहे हैं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यज्ञशाला में तैयार की गई है कार्यक्रम में स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि जी महाराज, श्री राम कथा के मर्मज्ञ एवं भागवत कथा के तत्व जगद्गुरु रामानंदाचार्य तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज, व श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी राम भूषण दास जी महाराज, श्री धाम वृंदावन श्री राम कथा के सरस प्रवक्ता विष्णु चेतन्य जी महाराज, महंतश्री दशरथ दास जी महाराज हनुमान टेकरी रमणरेती श्री धाम वृंदावन, उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रमो की तैयारियों को अंतिम रूप देने में कार्यकर्ता कार्यकर्ता सचिन यादव ,खलीफा ,रंजे ,पंकज ,रोहतास,शेरा ,अंजुल ,प्रशांत ,अमन रजनीश ,विपिन, पवन, यश यादव ,गुलशन, ऋषि, नीरज,अमृत सुमित, निखिल, पुष्पेंद्र (अंकज) जुटे है।

Related Articles

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Check Also
Close
Back to top button