ग्राम समाज की भूमि कब्जा करके दबंग चला रहे हैं अवैध मुर्गी फार्म
उप जिलाधिकारी सिरसागंज के संरक्षण में चल रहा है अवैध मुर्गी फार्म
सिरसागंज क्षेत्र के नगला चाहत गांव में गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा
सिरसागंज (फिरोजाबाद) सिरसागंज क्षेत्र के नगला चाहत गांव में दबंग ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करके गांव के अंदर अवैध मुर्गी फार्म का संचालन कर रहे है। इससे गांव में बीमारी फैलने का खतरा है ।पीड़ितों द्वारा उप जिलाधिकारी सिरसागंज को लिखित शिकायत की गई फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई।
कल मिलने गए पीड़ितों को उपजिलाधिकारी ने धमकाकर भगा दिया और प्रार्थनापत्र भी नही लिया। प्राप्त समाचार के अनुसार थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला चाहत के ग्रामीणों ने 15 फरवरी को उपजिलाधिकारी सिरसागंज से मिलकर शिकायत की थी कि उनके गांव का मिंकु सविता व देवेंद्र सविता गांव में अवैध रूप से मुर्गी फार्म का संचालन कर रहे हैं।
यही नहीं उनके फार्म हाउस में आए दिन बीमारियों से मुर्गियां मरती रहती हैं जिन्हें उठाकर घूरे पर और घरों के सामने फेंक देते हैं ।जिससे कुत्ते लेकर इधर उधर घरों में डाल जाते हैं। इससे हम ग्रामवासियों में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा है। उप जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की 15 फरवरी को उप जिलाधिकारी सिरसागंज से ग्रामवासियों ने मिलकर उक्त मामले की शिकायत की तो उपजिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधीक्षक मदनपुर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया ।पशुचिकित्सा अधिकारी ने आकर मुर्गी फार्म के मालिक से मोटी रकम वसूल कर ली और मामले को खत्म कर दिया। कार्यवाही न होने पर कल जब पीड़ित पुनः उप जिलाधिकारी सिरसागंज से शिकायत लेकर पहुंचे तो एसडीएम ने सभी को धमका कर भगा दिया।
ग्राम नगला चाहत के मोतीलाल, रामसेवक, आकाश ,रामबीर ,तोताराम ,जोधाराम ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मांग की है कि उक्त मुर्गी फार्म संचालक के खिलाफ कार्यवाही कर उप जिलाधिकारी के खिलाफ भी जांच करके कार्रवाई करें।