प्रेमी युगल को आपत्ति जनक स्थिति मे पकड़ा युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत
जौनपुर।(आरएनएस ) सरपतहां क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किए जाने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। बताते है कि गांव वालों ने प्रेमी युगल को आपत्ति जनक स्थिति मे पकड़कर डायल 100 पुलिस को सौंप दिया।घटना के बाद पीड़िता ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर रेप का मुकदमा पंजीकृत कराया।
लोगों का कहना है कि किशोरी का थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी एक युवक से काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था।रबिवार को दोनो प्रेमी जोड़े को रंगेलिया मनाते हुऐ गांव के कुछ लोगो ने पकड़ कर डायल 100 पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद घण्टों तक दोनों में सुलह समझौते की बात चली,लेकिन मामला बन नही पाया तो प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाकर तहरीर दिया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर चालान न्यायालय भेज दिया।वहीं मामले में आरोपी युवक का कहना हम दोनो मे काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था,किशोरी ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है।