एस.बी.आई. स्टाफ एसो0 द्वारा संगठनात्मक परिचर्चा एवं संगोष्ठी आयोजित
बैंको के विलय का विरोध तथा का0 अनुपम कुमार,उप-महामंत्री के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
जितेन्द्र कुमार खन्ना- विशेष संवाददाता
लखनऊ। ‘‘स्टेट बैंक देष के साथ ही विष्व की बैंकिंग व्यवस्था में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसके कर्मचारियों का संगठन एस.बी.आई. स्टाफ एसोसियेषन जिम्मेदारी से कार्य करने के साथ-साथ अपने सदस्यों के हितार्थ बैंक प्रबन्धन से सकारात्मता के साथ प्रयत्नषील रहता है, जिससे बैंक एवं संगठन दोनो ही भारतीय अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं।’ यह विचार आज गन्ना संस्थान प्रेक्षागृह में एस.बी.आई. स्टाफ एसोसियेषन द्वारा संगठनात्मक संगोश्ठी एवं काम0 अनुपम कुमार, उप-महामंत्री के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेष अग्रवाल, वित्त मंत्री, उ0प्र0 सरकार ने व्यक्त किये।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री राजेष अग्रवाल, वित्त मंत्री उ0प्र0 विषिश्ठ अतिथियों श्रीमती सलोनी नारायण, मुख्य-महाप्रबन्धक, श्री सी.बी.के. सिंह, सी.डी.ओ., काम0 के.के.सिंह-महामंत्री एवं काम0 अखिलेष मोहन-अध्यक्ष, काम0 पवन कुमार-महामंत्री अधिकारी संघ (सभी लखनऊ मंडल) ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। रंगकर्मी संस्था ‘फेस्का’ द्वारा प्रस्तुत गणेष वन्दना पर आधारित नृत्य नाटिका ने सभी दर्षकों का मनमोह लिया।
संगोश्ठी में महामंत्री काम0 के.के.सिंह ने सदस्यों की समस्याओं के निराकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों, स्थानान्तरण प्रक्रिया एवं वेतन पुनरीक्षण समझौते की अद्यतन स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया। उन्होने कहा-‘‘भारत सरकार द्वारा विजया बैंक, बैंक आफ बड़ौदा एवं देना बैंक के विलय की घोशणा का हम पुरजोर विरोध करते हैं एवं हमारे षीर्श संगठन यू0एफ0बी0यू0 द्वारा आंदोलन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।’ कार्यक्रम में स्टेट बैंक की मुख्य-महाप्रबन्धक श्रीमती सलोनी नारायण ने बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते एन.पी.ए. को घाटे का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
इस अवसर पर वरिश्ठ कर्मचारी नेता काम0 अनुपम कुमार, उप-महामंत्री (मुख्यालय) लखनऊ मंडल के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी तथा मंडल के अनेक जनपदों – कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, लखीमपुर, सीतापुर, जौनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर बलिया आदि से आये सैकड़ों पदाधिकारियों ने षाॅल एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया।
कार्यक्रम में का0 अखिलेष मोहन-अध्यक्ष, का0 भोलानाथ, का0 रूपराम तिवारी, का0 एस.सेन गुप्ता, का0 सुनील मित्तल, का0 ओ0 पी0 सिंह, का0 विजय अवस्थी व का0 दिनेष सिंह (सभी उप-महामंत्री) ने भी वर्तमान संगठनात्मक चुनौतियों के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के आयोजन में सुनील चन्द्रा, राजेष षुक्ल, हरीराम मौर्या, आर.जी.पाण्डे, समर बहादुर, भोलानाथ, सुनील चतुर्वेदी, आदेष निगम, ए.पी.श्रीवास्तव, टी0 के0 चैधरी, सुधीर सोनकर, अनिल तिवारी आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा। संगोश्ठी का सफल संचालन सहायक महामंत्री (मुख्यालय) कामरेड राजेष षुक्ल ने किया।