उत्तर प्रदेश
कँवर पाल का बीवी से दो गुनी उम्र होना बना हत्या का कारण
पत्नी ही निकली पति की कातिल प्रेमी संग मिल कर की हत्या
पुलिस को मिली सफलताः कंवरपाल का हत्यारा गिरफ्तार
चरथावल।(आरएनएस ) करीब तीन माह पूर्व की गई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना सिविल लाईन के मौहल्ला नुमाईश कैम्प निवासी कंवरपाल का शव गंव बलवाखेडी से बरामद हुआ था। पुलिस ने कंवरपाल की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो कि विगत 19 नवम्बर 2018 को चरथावल थाना क्षेत्र के गंाव बलवाखेडी स्थित हनुमान मन्दिर के पीछे कंवरपाल पुत्र जगमाल निवासी नुमाईश कैम्प थाना सिविल लाईन का शव लावारिस अवस्था मे पडा मिला था।
पुलिस ने इस मामले की छानबीन व भागदौड शुरू की। 2 दिसम्बर 2018 को मृतक कंवरपाल की धर्मपत्नि श्रीमति कविता द्वारा अपने चचेरे देवर सुखपाल सिह पुत्र दौलत सिह लिवासी ग्राम कालरो जनपद करनाल हरियाणा व
उसके साथी रतन सिह पुत्र रामसिह निवासी हसनपुर थाना मधुबन जनपद करनाल हरियाणा से अपने पति की जमीन का सौदा होने व जमीन पर कब्जा करने की नियत से अपने पति कंवरपाल की हत्या किए जाने के सम्बन्ध मे थाना चरथावल मे तहरीर दी थी।
मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त घटना की छानबीन व भागदौड शुरू की। कविता ने इस दौरान सुखपाल सिह पुत्र रतन सिह के विरूद्ध मामला दर्ज किया था।
थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने ने सविलंास की की मदद से मृतक के मोबाईल को टेªस कर बलवाखेडी निवासी पीतम पुत्र राजबीर केा गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर
उससे मृतक कंवरपाल का मोबाईल पफोन बरामद कर पूछताछ की तो आरोपी पीतम ने बताया कि मृतक कंवरपाल की पत्नि कविता और वह साथ-साथ खेले पढे हैं। बचपन से ही कविता व उसमे भावनात्मक लगाव था।
कविता की शादी उससे दोगुनी उम्र के दोगुनी उम्र के कंवरपाल से हुई थी। जिस कारण कविता अक्सर परेशान रहती थी। पीतम उसके पास आता जाता रहता था। इसी कविता व पीतम के आपसी सम्बन्ध हो गए।
और कविता कुंवरपाल से पीछा छुडाने के लिए पीतम पर दबाव बनाने लगी दोनो ने योजना बनाकर कंवरपाल को योजना के तहत फोन कर जमीन दिखाने के बहाने बलवाखेडी बुलाया और कवरपाल को ाराब पिलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
हत्यारोपी को पकडने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुंमार त्यागी, एसएसआई मनोज कुमार, सब इस्पैक्टर प्रेम सिह, हैड का.संजीव कुमार,हैड का.मनोज कुमार शामिल रहे।