समाधान दिवस सम्पन्न रूदौली सर्किल के तीनों थांनो में समाधान दिवस में 18 शिकायते हुईं दर्ज,2 का हुआ निस्तारण
रूदौली से अलीम कशिश की ख़ास रिपोर्ट
(फैज़ाबाद)-रूदौली सर्किल के तीनों थांनो में आयोजित समाधान दिवस में कुल 18 शिकायते दर्ज हुई जिनमे 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को सौंप दिया गया।
कोतवाली रूदौली में उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 10 शिकायते दर्ज की गयीं जिनमे 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को सौंप दिया।इस दौरान उपजिलाधिकारी ने फोन से शिकायतकर्ताओं से पिछले समाधान दिवस के निस्तारण की हकीकत जानी।
इस मौके पर शेराधिकारी अमर सिंह,कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,चौकी इंचार्ज किला श्रीप्रकाश,चौकी इंचार्ज नयागंज आईं पी यादव,चौकी इंचार्ज शुजागंज राजेश मिश्रा,चौकी इंचार्ज भेलसर विनोद सिंह व राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,लेखपाल सुभाष मिश्र,शोभाराम,राजितराम सहिंत राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
थाना मवई में आयोजित
समाधान दिवस में कुल 6 शिकायत आई।जिनमे 2 पुलिस से सम्बंधित व 4 राजस्व विभाग से संबंधित शिकायते रही।थानाध्यक्ष रिकेश सिंह ने बताया कि सभी शिकायतों के जांच हेतु टीम गठित किया गया है।उन्होंने बताया कि किसी भी शिकायत का अभी निस्तारण नही हो सका है।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक मवई बृजेश कुमार,राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा,लेखपाल सौरभ सिंह,कृष्णा प्रसाद,राम लखन और उपनिरीक्षक केपी यादव,दिवाकर,कन्हैया लाल,प्रवीण सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।वाही थाना पटरंगा में आयोजित समाधान दिवस में कुल 2 शिकायते ही दर्ज हुई जो निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को सौंपी गयी।पटरंगा में थानाध्यक्ष बृजेश सिंह,नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा सहिंत राजस्व व् पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।