कानपुर पुलिस दे रही अपराधियो को संरक्षण,कप्तान ने दिलाया न्याय का भरोसा
Report Mohd Shameem
कानपुर। जहाँ एक ओर देश व प्रदेश सरकार की सरकार सुशासन का दम भर रही है ,”बेटी बचाओ बेटी पढाओ ” का नारा दिया गया है वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ही अपराधियो का साथ दे कर बेटियों पर होने वाले अत्याचार को बढावा दे रहा है।
ताजा मामला कानपुर नगर के थाना नौबस्ता का है।यहाँ रहने वाले कल्लू मोहम्मद की 14 पुत्री को पड़ोस मे रहने वाला संदीप राजपूत बहला फुसला कर अपने साथ कही ले गया है।यह घटना 30 मार्च की है।पीड़ित की पुत्री को ले जाते हुये स्वंम उसके पुत्र ने देखा था।
पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस मे की है ,परन्तु इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियो पर कोई कार्रवाई नही की है।
पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपी मेरठ मे काम करता है।वह उसकी नाबालिग पुत्री को लेकर वहाँ भी जा सकता है।पूरा परिवार बेटी की सुरक्षा को लेकर बहुत अधिक चिंतित है। पिता का कहना है यदि पुलिस चाहे तो उसकी पुत्री मिल सकती है,लेकिन पुलिस इस मामले को लगातार टाल रही है।
इस से आरोपी पक्ष के हौसले बुलंद है।वह लोग लगातार उसके घर के बाहर इकट्ठा होकर गाली देते है।उसके ऊपर मुकदमा वापस लेने के लिये दबाव लगातार बनाया जा रहा है।
पीडित परिवार द्वारा अब इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर को की गई है।उम्मीद है अब इस मामले मे पुलिस कोई कदम उठायेगी।जिस से दोषी को सजा मिले और एक मासूम को बचाया जा सके।