उत्तर प्रदेश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर 9 अप्रैल को उपवास करेंगे
![](https://www.reportercoverage.com/wp-content/uploads/2018/04/IMG_7176.jpg)
लखनऊ।लखनऊ में 9 अप्रैल को 11 बजे दिन में महात्मा गांधी प्रतिमा पे जातीय उन्माद के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष माननीय राज बब्बर करेंगे उपवास व्रत।पीसीसी के समक्षगांधी जी के अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने हेतु हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ उपवास रह कर अनशन पर बैठेंगे !
उक्त जानकारी कोऑर्डिनेटर अयाज खान अच्छू ने दी व सभी साथियों को समय पर अनशन में समल्लित होने हेतु अनुरोध है भी किया।