दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई मारपीट
मामला फैजाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र का है लोहे की रॉड से मारकर किया अधमरा
सिविल लाइन चौकी दरोगा बोले मुझे तो कुछ मालूम ही नहीं
रिपोर्ट फ़ैज़ाबाद से साजिद हुसैन
फैजाबाद ।शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे कोतवाली नगर के सिविल लाइन क्षेत्र में दो दुकानदार आपस में भिड़ गए मामला दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने का है महताब पुत्र रौनक अली निवासी रौनाही जो सिविल लाइन में जन सूचना केंद्र चलाता है उसी के बगल राशिद और शादाब भी काम करते हैं सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर बवाल हुआ जिसमें राशिद और शादाब उनके चार अन्य साथियों ने
मिलकर लोहे की रॉड से मेहताब को मार-मार कर अधमरा कर दिया जब मेहताब बेहोश हो गया तो यह लोग डर गए और शादाब ने आनन-फानन में जिला अस्पताल मेहताब को छोड़कर फरार हो गया इसकी खबर महताब के घरवालों को लगी तो वह जिला अस्पताल पहुंचे और इलाके के कई लोग पहुंचे जहां महताब का इलाज किया जा रहा है।
इस संबंध में जब थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात हुई तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया काफी मिन्नतों के बाद कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज तो कर ली बावजूद अभी भी हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ।
जब कोतवाल ने सिविल लाइन चौकी के दरोगा से पूछा क्या हुआ तो उन्होंने कहा मुझे तो कुछ मालूम ही नहीं जबकि सिविल लाइन चौकी और घटनास्थल मात्र कुछ कदमों का फासला है बावजूद दरोगा जी का कहना है कि मुझे कुछ मालूम नहीं इन सारी घटनाओं से यह प्रतीत होता है कि अब लोगों के दिलों से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है
जो दबंग है वह सामने वाले को दबाने में पीछे नहीं है जिसकी एक बानगी सिविल लाइन में देखने को मिली महताब का कहना है के राशिद और शादाब उनके चार अन्य साथियों ने हम को लोहे की रॉड से मार मार कर अधमरा कर दिया और बेहोश कर दिया आज शनिवार को जब होश आया तो उसने पाया कि हम फैजाबाद के जिला अस्पताल में हैं फिलहाल कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है देखना यह होगा कि कब यह आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ पाएंगे।