रूदौली में लायंस क्लब की तरफ से महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
ब्युरो रिपोर्ट अलीम कशिश
रुदौली।लायंस क्लब की तरफ से महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन आदर्श महाविद्यालय में किया गया। कार्यशाला में महिलाओं को समाज मे बराबर स्थान व जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने महिलाओं के आत्महत्या पर कहा कि जिंदगी फिल्मी नहीं है। रामचरित मानस में लिखा गया है कि बड़े भाग्य मानुष तन पावा। जिंदगी का एक एक पल महत्वपूर्ण है।
बताया कि औरत की सबसे बडी दुशमन औरत ही होती है। शादी के बाद ननद व सास अक्सर नई नवेली बहु पर कमेंट्स करती हैं। छोटे विवादों में आकर जीवन को खत्म न करें। जिंदगी बेशकीमती है। जिंदगी से तलाक नहीं होना चाहिए। आप शक्तिशाली है। जिंदगी आपकी आपको जीना है। एसपी ग्रामीण ने कहा कि जन्म से सभी शुद्र होते हैं, कर्म से आप महान हो सकते हैं।
अत्याचार सहना अत्याचार को बढ़ावा देना है। मां बाप का सम्मान करने की सीख देते हुए एसपी ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। एसपी ग्रामीण ने कहा कि वतन की रेत पर मुझे एड़ी तो रगड़ने दो,
मुझे उम्मीद है कि पानी यही से निकलेगा।
कार्यशाला के संयोजक लायंस क्लब के डिस्ट्रिक चैयरमैन डॉ. निहाल रजा ने स्त्री पुरुष को एक दूसरे का पूरक बताया। कस्तूरबा आवासीय स्कूल की शिक्षिका जानकी ने नारी को सबला बताया। कहा कि जरूरत है खुद को पहचानने की, आप अपने आत्मबल से सभी बाधाओं को पार कर सकती हैं। इससे पहले डॉ. निहाल रजा ने दुर्गा पूजा व दशहरा को सकुशल निपटाने के लिए एसपी ग्रामीण संजय कुमार व प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर प्रबन्धक राम कैलाश मौर्या, प्रधानाचार्य पंकज मौर्य, प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, चौकी प्रभारी भेलसर विनोद सिंह, रंजीत यादव, सुरेश श्रीवास्तव, सिद्धमान सिंह, प्राचार्य हरी शंकर शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।