उत्तर प्रदेश
सपा नेता वकार अहमद शाह हुए सुपुर्दे ख़ाक
बहराइच।बहराइच से सपा नेता व पूर्व डिप्टी स्पीकर व् कैबिनेट मिनिस्टर रहे मा. डॉ वक़ार अहमद शाह का लंम्बी बीमारी के बाद इंतेक़ाल हो गया है। जिनकी मिट्टी कल दोपहर नमाज़े जुहर के बाद बहराइच में होगी। उक्त जानकारी सूत्रों से मिली है।