उत्तर प्रदेशलखनऊ
राजभवन के सामने चलती स्कूटी में लगी आग, मचा हड़कम्प
लखनऊ।(आरएनएस ) राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के राजभवन के गेट नंबर एक के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लगने से वहां हड़कम्प मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुँच कर आग बुझाई तब तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी। इस घटना में गनीमत ये रही कि आग लगने से किसी तरह की जनहानि नही हुई। इस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह ने बताया कि आग लगने की सही वजह अभी पता नही चल सकी है लेकिन आग लगने सेस्कूटी जलकर राख हो गई। आग लगने के दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुॅची और आग को बुझा दिया।