फ़ैज़ाबाद।मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की विलादत जन्मदिन के मौके पर पूरी दुनिया में खुशी मनाई जा रही है और मुबारकबाद पेश की जा रही है इसी कड़ी में आज फैजाबाद में भी इमाम हुसैन के नाम की शरबत की सबील और नजरों का सिलसिला जारी है।
फैजाबाद में भी सुबह से इमाम हुसैन के नजरों का का सिलसिला जारी है लोग एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां और मुबारकबाद दे रहे हैं इसी कड़ी में फैजाबाद की चौक मस्जिद हसन रजा खान के सामने खजूर मस्जिद गुदरी बाजार के सामने इमाम हुसैन के नाम की शरबत की सबीललगाई गई जिसमें हर वर्ग हर मजहब ए मिल्लत के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल कुमार खत्री ने भी चौक की मस्जिद हसन रजा पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी और कहा कि इमाम हुसैन ने हम सभी को नेक रास्ते और सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी है ।
लिहाजा हमको उनके बताए हुए मार्गों पर चलकर समाज का और देश का भला करना चाहिए डॉक्टर निर्मल कुमार खत्री ने कहा कि इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में इंसानियत को बचाने के लिए अपने 72 साथियों की कुर्बानी देश की कुर्बानी बड़ी अजीमकुर्बानी पेशकी है।
जिसमें इमाम हुसैन का 6 माह का बेटा अली असगर 4 साल की बेटी जनाबे सकीना की कुर्बानी शामिल है उन्होंने सिर्फ इंसानियत को और हक को बचाने के लिए ही इतनी बड़ी कुर्बानी दी है।
आज हम सब को चाहिए कि इमाम हुसैन की जीवनी को पढ़ें और उनसे हम लोग मार्गदर्शन हासिल करें क्योंकि हर जगह हर मुल्क के लोगों को मोहब्बत और प्यार बांटने का संदेश दे गए हैं और आपस में मोहब्बत से रहने का तरीका बता गए हैं इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता आरिफ आबदी कांग्रेस के उग्रसेन मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।