सपा-बसपा का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने दिया वोट देने का अधिकार: पवन कुमार
अयोध्या।(आरएनएस ) वोट देने का अधिकार संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने दिया। यह बातें सपा-बसपा की जिला स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के पवन कुमार गौतम जोन इंचार्ज फैजाबाद मंडल ने कहीं।
उन्होंने कहा कि पूॅंजीवादी लोग देश का भाईचारा खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अच्छा तालमेल बना करके गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताना है। सम्मेलन का आयोजन मकबरा स्थित बसपा कार्यालय में किया गया था। सम्मेलन का संचालन संयुक्त रूप से दिलीप कुमार विमल व मुन्नालाल जोन इंचार्ज फैजाबाद मंडल ने किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि सभी बूथों पर गठबन्धन एक नम्बर पर रहेगा। उन्होंने ऐलान किया कि बूथों को जिताने के लिये गठबन्धन के बूथ प्रभारी व कार्यकर्ता बूथों पर मजबूती के साथ लड़ाई के लिए तैयार रहें।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबन्धन देश व प्रदेश की तरक्की व उन्नति के लिये हुआ है। सम्मेलन में मौजूद सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि गठबन्धन दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, मजदूरों, किसान व व्यापारियों के मान-सम्मान को बचाने और बढ़ाने के लिये हुआ है। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि भाजपा व आरएसएस के लोग गठबन्धन से घबरा गये हैं। विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, पूर्व विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाॅं, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल सिंह राजू, समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में सम्पन्न हुए तीन लोकसभा व एक विधान सभा के उपचुनाव में गठबन्धन ने जीत दर्ज कराकर भाजपा को टेलर दिखा है।
बसपा के फैजाबाद मंडल प्रभारी रामगोपाल कोरी, विश्वनाथ पाल, मोहम्मद असद, ओम प्रकाश वर्मा, कृष्ण कुमार पासी, राजेंद्र राजभर व बसपा जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप आनंद ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा का गठबन्धन पूरे प्रदेश से भाजपा का सफाया कर देगा और गठबन्धन का परचम फहरा देगा।
सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सम्मेलन की शुरूआत डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, डाॅ0 राममनोहर लोहिया, बसपा के संस्थापक कांशीराम, जनेश्वर मिश्र, राजनारायण के चित्र पर सपा-बसपा गठबन्धन के नेताओं ने माल्यार्पण कर किया। पण्डाल में सपा-बसपा के झण्डे लगे हुए थे और सम्मेलन में मौजूद सपा-बसपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लाल-नीली टोपी पहन रखी थी। सम्मेलन में यह तय किया गया कि लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर गठबन्धन के नेता रणनीति बनाकर बड़े स्तर पर जनसम्पर्क अभियान चलायेंगे। सम्मेलन में सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, निशात अली खाॅं, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, बसपा के रामनारायण रावत, सपा जिला महासचिव बख्तियार खान, बसपा के अनिल गौतम, राम सुमेर, रोशन लाल त्यागी, राजेश गौतम, अजय आजाद, सियाराम निषाद, सपा के छेदी सिंह, शम्भूनाथ सिंह दीपू, राम अचल यादव, राम नरेश गुप्ता, हामिद जाफर मीसम, पारस यादव, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, संजय यादव, उमेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।