24 अगस्त को रेलवे स्टेशन लखनऊ सिटी पर गाड़ी संख्या 18191 के आगमन पर समय करीब 09.00बजे एक लावारिस बालिका जिसका नाम मुस्कान यादव D/Oश्री शंकर यादव निवासी ग्राम मल्हनी पोस्ट मल्हनी थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर उम्र करीब 16 वर्ष लखनऊ सिटी के प्लेटफार्म नंबर 1 पर लावारिस घूमती हुई मिली जिसे बीट ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल अमरावती यादव द्वारा ऊनि मुकुंद मोहन तिवारी को सूचित किया गया । महिला कॉन्स्टेबल अमरावती यादव के द्वारा पूछताछ से बच्ची ने बताया कि पढ़ाई को लेकर मेरे बड़े भाई ने डांट दिया था जिसके कारण में गुस्से से घर से निकल गयी । उप निरीक्षक के द्वारा चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर सूचित किया गया इस सूचना पर चाइल्ड लाइन से श्रीमती ज्योति बिष्ट व श्रीमती दिव्यानी यादव पोस्ट पर उपस्थित हुई उप निरीक्षक द्वारा फर्द सुपुर्दगी नामा तैयार करते हुए समय करीब 12:20 बजे उपरोक्त एहसास चैल्डकेयर लाइन कार्यकर्ताओं को नियमानुसार सुपुर्द किया गया इसकी सूचना लड़की के पिता श्री शंकर यादव को मोबाइल फोन से दे दी गई है।