मतदाता जागरूकता बैठक कर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने समस्याओं को सुना
रिपोर्ट अलीम कशिश
रुदौली – अयोध्या ।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ने को लेकर नगरपालिका सभागार में व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में नगर के व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
व्यापारी नेताओं ने कहा कि बीएलओ की उदासीनता से नए मतदाताओं का नाम नहीं बढ़ रहा है व वोटर लिस्ट में अनेक प्रकार की त्रुटियां हैं। जिस पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में बीएलओ नियमित रूप से मतदान केंद्रों पर 10 से 5 बजे तक बैठ कर मतदाताओं की समस्याओं का समाधान कराने में अहम भूमिका निभाएं।
उनहोने कहा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री छपवाने पर सम्बंधित प्रिंटिंग प्रेस अपना नाम अनिवार्य रूप से छापे। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन व समाजसेवी डॉक्टर निहाल रजा ने व्यापारियों से कहा कि वे चुनाव में वोट का प्रतिशत बढाने में स्वयं मतदान के दिन सबसे पहले वोट दें फिर समाज में बूढ़े, विकलांग व बीमार लोगों को वोट पोल कराने में यथा संभव सहयोग प्रदान करें। क्योंकि व्यापारी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष जान मोहम्मद, हाजी तनवीर अहमद, दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, मो. हनीफ अंसारी व सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक खां ने प्रशासन से मतदान केंद्र घर से नजदीक बनाने पर जोर दिया। कहा ऐसा करने से मतदान का प्रतिशत बढेगा। बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी डा. धर्मेंद्र यादव, तहसीलदार पैग़ाम हैदर, नगरपालिका रुदौली ईओ रणविजय सिंह, रुदौली कोतवाल, किला चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी मुनव्वर अली, अजय अग्रवाल, राजेश बंसल, शिवाजी अग्रवाल, दिलदार खां, दिनेश गुप्ता व राष्ट्रीय सहारा के रुदौली प्रभारी संवाददाता अजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे ।