उत्तर प्रदेश
योगी ने उपसभापति निर्वाचित होने पर हरिवंश को दी बधाई
लखनऊ, (आरएनएस )। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राज्यसभा सदस्य हरिवंश नारायण सिंंह के गुरुवार को उच्च सदन का उपसभापति निर्वाचित होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
योगी ने कहा कि एक पत्रकार के रूप में श्री सिंह ने जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को हमेशा वरीयता दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्यसभा के उपसभापति के तौर पर हरिवंश जनहित को प्राथमिकता देकर संसद के उच्च सदन की गौरवशाली परम्पराओं में निश्चित तौर पर वृद्धि करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यसभा को एक ऐसा नेता उपसभापति के तौर पर मिला, जिन्होंने अपने दायित्वों का सदैव कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है।