उत्तर प्रदेशलखनऊ

एनपीटीआई की ब्रांड एंबेसडर बनी लखनऊ की नीमा पंत, सभी ने किया खुशी का इजहार

एनपीटीआई की ब्रांड एंबेसडर बनी लखनऊ की नीमा पंत, सभी ने किया खुशी का इजहार–

न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने इस खास मौके पर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों का भी किया स्वागत

लखनऊ।न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एनपीटीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजम अहसन ने लखनऊ के हुसैनगंज स्थित अपने कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे मिसेज यूनिवर्स (2019) “नीमा पंत” को न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ

इंडिया(NPTI)का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।संगठन के चेयरमैन सुशील दुबे ने नीमा पंत को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का पत्र जारी किया।इस कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की, साथ ही संगठन के अध्यक्ष नजम अहसन ने सभी का स्वागत किया, साथ ही बुके और फूलों की माला से उनका सम्मान भी किया।दरअसल “नीमा पंत” ने 2019 में मिसेज यूनिवर्स का खिताब हासिल किया था।नीमा पंत मिसेज यूनिवर्स के साथ साथ एक बेहतरीन शायरा भी हैं।उन्होंने मंच पर बड़ी सादगी से अपनी बात रखते हुए सभी का

इस्तकबाल किया।विशेष तौर पर एनपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजम अहसन को धन्यवाद दिया।उसके अलावा कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य हस्तियों को धन्यवाद दिया। इस खास मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के चेयरमैन सुशील दुबे भी उपस्थित रहे।उन्होंने कार्यक्रम की खूब सराहना की कार्यक्रम में मौजूद शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने नीमा पंत को एनपीटीआई में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर उनको बधाई दी।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे, आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिशन के प्रदेश महामंत्री अब्दुल वहीद, अवध 24 समाचार पत्र के संपादक इस्लाम खान, आमिर मुख्तार,भारत विकास टाइम्स के संपादक आफाक अहमद मंसूरी, कामरान एक्सप्रेस की संपादिका रूबा खान, अवध 24 के ब्यूरो जमील मलिक, पत्रकार शीबू निगम, समाज सेवी नवाज खान, पत्रकार मुश्ताक बेग,पत्रकार अनवर आलम, एम एम मोहसिन,तौसीफ हुसैन,दिलनवाज खान,फिरोज खान,नूर आलम, शाहनवाज खान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button