उत्तर प्रदेशलखनऊ

एयरटेल और वेदांतु ने होम टीवी स्क्रीन के जरिए किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पेश कर लाखों स्कूली बच्चों को सशक्‍त किया

एयरटेल और वेदांतु ने होम टीवी स्क्रीन के जरिए किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पेश कर लाखों स्कूली बच्चों को सशक्‍त किया

कक्षा 6 से 12 के स्टूडेन्ट्स के लिये बेहदअसरदार,इंटरैक्टिव लर्निंग की पेशकश करने के लिए वेदांतु मास्टरक्लास डीटीएच चैनल्स का प्रसारण एयरटेल डिजिटल टीवी पर 4 रुपये प्रतिदिन में किया जाएगा

लखनऊ, 24 नवंबर, 2020: भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल’’) की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी और लाइव ऑनलाइन लर्निंग में अग्रणी वेदांतु ने आज एक अभिनव भागीदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, एयरटेल की व्‍यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए भारत के स्‍टूडेंट्स तक गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच मुहैया कराई जाएगी।

इस भागीदारी के अंतर्गत दो समर्पित डीटीएच चैनल्स वेदांतुमास्टरक्लासेस एयरटेल डिजिटल टीवी के 17 मिलियन ग्राहकों को4रुपये प्रतिदिन के बेहद किफायती मूल्य पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से उपलब्ध होंगे।यह चैनल्स क्रमशः कक्षा 6 से 10 और कक्षा 11 से 12 के स्‍टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करेंगे और गणित तथा विज्ञान को कवर करेंगे।यह शिक्षा सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के फैकल्टी प्रदान करेंगे, जिनमें आईआईटी और एम्स के ऐसे ग्रेजुट्स शामिल हैं, जिनका टीचिंग में प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है। शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिन्दी भाषा का मिश्रण होगा और जहाँ संभव हो, क्षेत्रीय भाषा का कंटेन्ट जोड़ने की भी योजना है।

भारती एयरटेल में डीटीएच बिजनेस के सीईओ और डायरेक्टर सुनील तालदार ने इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘हम होम टीवी के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को बहुत किफायती बनाकर और पहुँच में लाकर लोकतांत्रिक बनाने के लिये वेदांतु के साथ भागीदारी करते हुए प्रसन्न हैं। टीवी स्क्रीन मनोरंजन से पार जाकर संवादपरक शिक्षा और शिक्षण का केन्द्र बन चुकी है, जिसे एक सुरक्षित और किफायती तरीके से प्रदान किया जा सकता है, खासकर इस अभूतपूर्व समय में। हमें विश्वास है कि स्टूडेन्ट्स और पैरेन्ट्स इस सेवा को पसंद करेंगे और टीवी पर एज्युकेशन एक स्थायी फीचर बन जाएगा, जिससे करोड़ों स्टूडेन्ट्स को लाभ होगा।’’

इस भागीदारी पर वेदांतु की सीईओ और को-फाउंडर वामसी कृष्णा ने कहा, ‘‘हम मेट्रो और प्रमुख शहरों में वेदांतु को लाइव ऑनलाइन लर्निंग के लिये सर्वसम्मत पसंद के रूप में स्थापित कर चुके हैं और हमारा अगला मिशन है अपने अत्यंत योग्य टीचर्स और कंटेन्ट को अधिक से अधिक भारतीय स्टूडेन्ट्स के लिये उपलब्ध कराना। एक ब्राण्ड के तौर पर हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी की पहुँच में लाने के लिये अतिरिक्त श्रम कर रहे हैं। एयरटेल डीटीएच के साथ हमारी भागीदारी इसी दिशा में है और हम छोटे कस्बों तथा गांवों में भारत की शिक्षा से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिये अपनी संयुक्त शक्तियों का इस्तेमाल करके खुश हैं।’’

भारत में कुल 260 मिलियन बच्चे स्कूल जाते हैं। खासतौर से, छोटे कस्बों और गांवों के बच्चों की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुँच सीमित है, जिसका कारण ब्रॉडबैण्ड तक सीमित पहुँच और फैकल्टी की कमी है। कई बच्चे तो ट्यूशन के लिये लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और मौजूदा महामारी के कारण यह चुनौतीपूर्ण है। एयरटेल और वेदांतु का मानना है कि अपनी गहरी पहुंच के साथ होम टीवी स्क्रीन ज्ञान प्रदान करने के लिये एक सर्वव्यापी माध्यम है और अच्छी गुणवत्ता के टीचर्स और स्टूडेन्ट्स के बीच के अंतर को भर सकती है।

स्टूडेन्ट्स के लिये प्रत्येक 11 घंटे का ताजा इंटरैक्टिव कंटेन्ट उपलब्ध होगा, जिसमें ऐसे स्टूडेन्ट के लिये दोबारा प्रसारण की सुविधा भी होगी, जो क्लास से चूक गये हों या कंटेन्ट को रिवाइज करना चाहते हों। इन क्लासेस में इंटरैक्टिव क्विजेज और ट्रि‍विया भी होंगे। स्टूडेन्ट्स टीवी के रिमोट कंट्रोल से जवाब दे सकते हैं, जिससे उनका सीखना मजेदार और भागीदारीपूर्ण बन जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button