उत्तर प्रदेश

पायामे इन्सानियत फोरम ने बाराबंकी जिला कारागार के पांच बंदियों के भुगतान राशि अदा करके उनको रिहा करवाएं और कैदियों में कंबल वितरण किए –  वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी पी सिंह

पायामे इन्सानियत फोरम ने बाराबंकी जिला कारागार के पांच बंदियों के भुगतान राशि अदा करके उनको रिहा करवाएं और कैदियों में कंबल वितरण किए –  वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी पी सिंह

बाराबंकी,ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा प्रोफेसर डॉक्टर नईम अहमद की अगवाई में जिला कारागार बाराबंकी से 5 बंदियों को उनके भुगतान राशि जमा करवा कर रिहाई कराई गई और सैकड़ों बंदियों में कंबल वितरण किए इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक  पी पी सिंह ने कहा पयामे इंसानियत फोरम का यह कोई नया काम नहीं है हमेशा उनके बारे में सुनते रहते थे प्रदेश के जेलों में पयामे इंसानियत फोरम अपनी जान व माल से मदद करती है। हमारे जेल में तो कई बार उन लोगों ने बंदियों को छुड़वाए और कंबल वितरण करवाएं हम दिल से उनके लिए धन्यवाद प्रकट करते हैं, जेलर डॉक्टर आलोक शुक्ला (जिला कारागार बाराबंकी) ने कहा पिछले माह ही पयामे इंसानियत के सदस्यों ने यहां कंबल वितरण किया था और गर्म कपड़े वितरण किए जब ठंडक बढ़ी तो मेरे दिल में फिर ख्याल आया कि पयामे इंसानियत के लोग मैदान में काम करते हैं सिर्फ फोटो नहीं खिंचवाते हैं, हमने उनके एक पदाधिकारी से बात की ठंडक ज्यादा है कंबल की सख्त जरूरत है और कुछ बंदी भी ऐसे हैं जिनके जुर्माना की राशि अदा करके रिहा कराने की जरूरत है तो उन्होंने जवाब दिया इसके लिए हम कोशिश कर सकते हैं। आज वह कंबल वितरण किए और 5 बंदी जिनके बारे में हमने उनसे गुजारिश की थी उनके भुगतान राशी जमा करवा कर रिहाई करवाएं हम दिल से उनको धन्यवाद करते हैं।
इस मौके पर डॉक्टर नईम अहमद ने कहा पयामे इंसानियत फोरम के लोग अनगिनत काम करते हैं हम भी उनके साथ हर मुमकिन मदद करने की वचन देते हैं फोरम के साथी मुफ्ती अब्दुल मुहीत नदवी ने कहा मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलेह ने संस्था की बुनियाद इसी लिए रखि कि इंसान की खिदमत करे मौलाना कहते थे तुम में सबसे बेहतरीन इंसान वह है जो दूसरे इंसान के काम आए मौलाना उमर नदवी साहब ने बंदियों से मुखातिब होकर कहा साथियों हम किसी को तकलीफ पहुंचाएंगे हमें भी तकलीफ पहुंचेगी इसीलिए दूसरों के आह से बच्चों वर ना सजा जरूर मिलेगी कुछ भलाई नहीं कर सकते हो तो कम से कम खामोश ही रहो यही तुम्हारे लिए भलाई है धन्यवाद ।
इस मौके पर अदनान चौधरी मोहम्मद वसीम रईस अहमद शफक अल्वी मुफ्ती मोहम्मद राशिद मुफ्ती मशकूर हुसैन मुफ्ती मोहम्मद शारिक नदवी मोहम्मद उमर नदवी मिर्जा इसरार हुसैन और मुफ्ती अबुल कासिम नदवी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button