उत्तर प्रदेशलखनऊ

मौनी रॉय ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के ब्राईडल अभियान का चेहरा बनीं

मौनी रॉय ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के ब्राईडल अभियान का चेहरा बनीं

लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश की सबसे पसंदीदा ज्वेलरी चेन, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने अभिनेत्री, मौनी रॉय के साथ लेटेस्ट ब्राईडल कैम्पेन लॉन्च किया। 8 स्टोर्स तक विस्तृत, यह ब्रांड क्षेत्र में ट्रेंड सेटिंग अभियानों के लिए मशहूर है। मौनी के साथ समर ब्राईडल सीरीज़ उनकी ओर से ऐसा ही एक अभियान है।

यह ताजगीभरा अभियान मौनी रॉय को शाही ब्राईड के अवतार में दिखाता है। वो ऐष्प्रा की सबसे एक्सक्लुसिव ब्राईडल ज्वेलरी में सजी हुई दिख रही हैं। इस कैम्पेन की कलर थीम सुकूनभरे पैस्टेल टोंस में इर्द गिर्द घूम रही है, जो इस सीज़न ट्रेंड कर रही है। मौनी रॉय, अभिनेत्री एवं सुंदरी, ऐश्प्रा जेम्स एवं ज्वेल्स की ब्राईडल सीरीज़ ने कहा, ‘‘इस समर सीरीज़ के साथ मैंने न केवल ऐश्प्रा द्वारा निर्मित ब्राईडल ज्वेल्स तलाशे बल्कि ब्रांड एवं इसके विश्वास की व्यवस्था की भी खोज की। मैं यह देखकर चकित थी कि यह ब्रांड किस प्रकार अपने क्षेत्र के ज्वेलरी बाजार को परिवर्तित एवं संगठित कर रहा है और ऐसे डिज़ाईन प्रस्तुत कर रहा है, जो ट्रेंड से आगे हैं। यह बहुत प्रेरणाप्रद है कि मिस वंदना सर्राफ एक महिला ज्वेलर हैं, जो ब्रांड की मार्केटिंग की कार्ययोजना एवं संचालन में योगदान देती हैं।’’श्री वैभव सर्राफ, डायरेक्टर, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों से कनेक्ट होने के निरंतर नए रास्ते तलाशते हैं और हमें अहसास हुआ कि मौनी रॉय आज की भारतीय लड़की के मिलती जुलती हैं, जिसके मूल्य पारंपरिक हैं और आउटलुक मॉडर्न। वो भारत की आधुनिक ब्राईड का रूप हैं। अभियान का परिणाम मौनी के साथ हमारी कल्पना से बेहतर रहा। इस पूरे शूट में शिष्टता का समावेश रहा। हमें अपने प्रशंसकों से शूट के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली।’’मौनी रॉय इस अभियान द्वारा शाही भारतीय ब्राईड को प्रतिबिंबित कर रही हैं। वो सिर से पैर तक एक खूबसूरत ब्राईडल परिधान में हैं, जिसे एशप्रा जेम्स एंड ज्वेल्रस द्वारा बड़े ब्राईडल उद्देश्य देते हुए तैयार किया गया है। पहले लुक में, इस कलेक्शन में माथापत्ती एवं नथ कुंदन वर्क, रेड एवं ग्रीन स्टोंस तथा पर्ल्स के साथ 22 कैरट गोल्ड में बनाए गए हैं, जबकि ईयरिंग एवं हार 22 कैरट गोल्ड में अनकट डायमंड्स की खूबसूरती और पर्ल्स के साथ ग्रीन व रेड स्टोंस के साथ बनाए गए हैं। ये ब्राईड के जीवन के शेड प्रदर्शित करते हैं, जबकि चूड़ियां 22 कैरट गोल्ड में पैस्टल ग्रीन एवं ब्लू मीनाकारी और पर्ल्स के साथ बनाई गई हैं, जो सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। अंत में वो हाथफूल और पर्ल व कुंदन वर्क, ग्रीन स्टोन के साथ एक रिंग पहने हैं, जिससे उनका ब्राईडल लुक पूरा होता है। दूसरे लुक में वो डायमंड्स के आकर्षण के साथ 22 कैरट गोल्ड में पैस्टल ग्रीन स्टोन से बना ब्राईडल चोकर पहने हुए हैं, जिसके साथ हार, नथ, माथापत्ती, हाथफूल, बैंगल्स एवं रिंग्स पहने हैं। आधुनिक ब्राईड के गुणों को ध्यान में रखते हुए यह कलेक्शन खूबसूरती एवं उत्कृष्टता के साथ बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button