उत्तर प्रदेशलखनऊ

रियलमी ने नार्जो 30 फैमिली में दो नए एडिशन जोड़े – रियलमी नार्जो 30 5जी, और रियलमी नार्जो 30, इनके साथ ही रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ और रियलमी बड्स क्यू2 प्रस्तुत किए गए

रियलमी ने नार्जो 30 फैमिली में दो नए एडिशन जोड़े – रियलमी नार्जो 30 5जी, और रियलमी नार्जो 30, इनके साथ ही रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ और रियलमी बड्स क्यू2 प्रस्तुत किए गए

लखनऊ,25.06.2021 रियलमी नार्जो 30 5जी में मीडियाटेक डायमेंशिटी 700 5जी प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज़ के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5जी पॉवर सेविंग 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और अद्वितीय डाइनामिक रैम एक्सपेंशन टेक्नॉलॉजी है। यह 6जीबी$128जीबी वैरिएंट में उपलब्ध है और इस स्मार्टफोन का मूल्य 15,999 रु. है। यह 30 जून को दोपहर 12ः00 बजे रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर मिलना शुरू होगा। खरीददारों को सभी प्लेटफॉर्म्स पर इंट्रोडक्टरी ऑफर फर्स्ट सेल के दौरान 500 रु. की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे रियलमी नार्ज़ो 30 5जी का प्रभावी मूल्य 15,499 रु. हो जाएगा।

 

 रियलमी नार्ज़ो 30 में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज़ के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले, शक्तिशाली 30 वॉट डार्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की विशाल बैटरी, 48 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दो वैरिएंट्स में उपलब्ध (4जीबी$64जीबी) का मूल्य 12,499 रु. और (6जीबी$128जीबी) का मूल्य 14,499 रु. है। यह 29 जून को दोपहर 12ः00 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर मिलेगा। खरीददार सभी प्लेटफॉर्म्स पर इंट्रोडक्टरी ऑफर फर्स्ट सेल में रियलमी नार्ज़ो 30 (4जीबी$64जीबी) पर 500 रु. की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं, जिससे इसका प्रभावी मूल्य 11,999 रु. हो जाएगा।
 रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ में अल्ट्रा ब्राईट एफएचडी डिस्प्ले है, इसमें डॉल्बी एटमॉस इमर्सिव ऑडियो, शक्तिशाली क्वाड कोर प्रोसेसर, गूगल सर्टिफाईड एन्ड्रॉयड 9 एवं ऑल-इन-वन स्मार्ट रिमोट के साथ 24 वॉट के क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं। इसका मूल्य 18,999 रु. है और यह 29 जून, दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर मिलेगा।
 रियलमी बड्स क्यू2 25डीबी तक के एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन के साथ आता है, इसमें 10मिमी बेस बूस्ट ड्राईवर, 88एमएस सुपर लो लेटेंसी (गेमिंग मोड), ट्रांसपेरेंसी मोड, 28 घंटों का टोटल प्लेबैक एवं रियलमी लिंक ऐप सपोर्ट है। इसका मूल्य 2,499 रु. है और यह 30 जून, दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, अमेज़न एवं मेनलाईन चैनल्स पर मिलेगा।

नई दिल्ली, 25 जून, 2021। 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड, रियलमी ने आज अपने नार्ज़ो फैमिली में नए सदस्य – रियलमी नार्ज़ो 30 5जी और रियलमी नार्ज़ो 30 लॉन्च किए। इनके साथ रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ और रियलमी बड्स क्यू2 भी लॉन्च किए गए। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी सबसे किफायती 6जीबी 5जी स्मार्टफोन है एवं रियलमी नार्ज़ो 30 एक शक्तिशाली जी95 है। ये स्मार्टफोन अब तक के सबसे उत्तम मूल्यों में प्रस्तुत किए गए हैं। ये यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के साथ 5जी फैंस एवं युवाओं का उत्साह बढ़ाएंगे। जहां रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ यूज़र्स को व्यूइंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है, वहीं ऑल न्यू रियलमी बड्स क्यू2 में एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन है, जो यूज़र्स को बिना किसी भटकाव के संगीत या काम में डूबने में समर्थ बनाता है।
लॉन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया एवं यूरोप ने कहा, ‘‘हमें रियलमी की अत्यधिक उन्नत अभिनवताओं के आधार पर प्रौद्योगिकी की दृष्टि से उन्नत चार नए उत्पाद लॉन्च करने की खुशी है। इनका उद्देश्य हमारे ग्राहकों को गहन अनुभव प्रदान करना है, जो विभिन्न लाईफस्टाईल सेगमेंट्स में अद्वितीय एवं उन्नत उत्पाद चाहते हैं। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी एवं रियलमी नार्ज़ो 30 द्वारा यूज़र्स, खासकर युवा गेमर्स पीक परफॉर्मेंस का आनंद ले सकेंगे। नए स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ के साथ यूज़र्स को ट्रू सिनेमेटिक व्यूइंग अनुभव एवं सर्वश्रेष्ठ ऑडियो और विज़्युअल क्वालिटी किफायती दामों में मिलेंगे। साथ ही, रियलमी बड्स क्यू2 के लॉन्च के साथ यूज़र्स किफायती मूल्य में एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन का अनुभव ले सकेंगे, यह फंक्शन केवल हाई-एंड के फ्लैगशिप इयरबड्स एवं हेडफोंस में देखने को मिलता है। ये उत्पाद यूज़र्स को हाई-परफॉर्मिंग टेक लाईफस्टाईल उत्पाद प्रदान करने की रियलमी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं जो वो सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी के साथ स्मार्ट, फ्री, ट्रेंडसेटिंग एवं कनेक्टेड लाईफस्टाईल प्राप्त करने के लिए चाहते हैं।’’

रियलमी नार्ज़ो 30 5जी में अत्यधिक सफल नई जनरेशन का 5जी प्रोसेसर, मीडियाटेक डायमेंशिटी 700 5जी है। यह 5जी ड्युअल सिम ड्युअल स्टैंडबाय को सपोर्ट करता है। इसमें 90 हर्ट्ज़ के अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ 16.5 सेमी. (6.5’’) स्क्रीन और अधिकतम 180हर्ट्ज़ की सैंपलिंग दर है। इस स्मार्टफोन में फास्ट साईड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है और स्मार्ट 5जी पॉवर सेविंग है, जो स्मार्ट 5जी फीचर से रहित स्मार्टफोंस के मुकाबले 30 प्रतिशत कम पॉवर कंज़ंप्शन संभव बनाती है। इसके कैमरा मॉड्यूल में 48 मेगापिक्सल का हाई रिज़ॉल्यूशन प्राईमरी कैमरा, ब्लैकएंडव्हाईट पोर्टे्रट लैंस, मैक्रो लैंस एवं 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर फ्रंट कैमरा है, जो बेहतरीन सेल्फी लेता है। इसका वजन 185 ग्राम है, जो सुपर लाईटवेट है। साथ ही 8.5 मिमी. के सुपर स्लिम डिज़ाईन के साथ रियलमी नार्ज़ो 30 5जी इस सेगमेंट में उपलब्ध सबसे पतले स्मार्टफोंस में से एक है और हाथों में बहुत उत्तम फील प्रदान करता है। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी में अद्वितीय डाईनामिक रैम एक्सपैंशन टेक्नॉलॉजी है, जिसके द्वारा नार्ज़ो के यूज़र्स सुगम अनुभव के लिए रोम को वर्चुअल रैम में बदलकर 11जीबी रैम, 6जीबी हार्डवेयर तक का इस्तेमाल कर सकते हैं। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी रेसिंग डिज़ाईन से प्रेरित दो डाइनामिक रंगों- रेसिंग सिल्वर एवं रेसिंग ब्लू में उपलब्ध होगा तथा इसके 6जीबी$128जीबी वैरिएंट का मूल्य 15,999 रु. है। इसकी पहली सेल 30 जून, दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर होगी।
रियलमी नार्ज़ो 30 में शक्तिशाली मीडियाटेक हीलियो जी95 गेमिंग प्रोसेसर है और इसमें 90 हर्ट्ज़ के अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ 6.5 इंच की स्क्रीन है, जो यूज़र्स को बहुत ही दिलचस्प ऑडियो-विज़्युअल अनुभव प्रदान करती है। रियलमी नार्ज़ो 30 में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है, जो 30 वॉट के डार्ट चार्ज के साथ आती है, जिससे स्मार्टफोन की बैटरी 65 मिनट में 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें 48 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के सैमसंग सेंसर के साथ प्राईमरी कैमरा है, जो दिन और रात में शानदार क्वालिटी की इमेज प्रदान करता है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के द्वारा यूज़र्स रेसिंग टैक्सचर्स के साथ बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं। रियलमी नार्ज़ो 30 में फास्ट साईड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो पॉवर बटन के साथ समझदारी से फ्यूज़्ड है। रियलमी नार्ज़ो 30 रेसिंग डिज़ाईन से प्रेरित दो स्टाईलिश रंगों-रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध होगा और दो स्टोरेज़ वैरिएंट्स का मूल्य 12,499 रु. (4जीबी$64जीबी) और 14,499 रु. (6जीबी$128जीबी) है। इसकी पहली सेल 29 जून, दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर होगी।
रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ अल्ट्रा-ब्राईट एफएचडी डिस्प्ले के साथ बेहतरीन व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है और इसमें शानदार कलर डिस्प्ले है, जो 85 प्रतिशत तक एनटीएससी तक अल्ट्रा वाईड गेमट के साथ 16.7 मिलियन कलर्स प्रस्तुत करता है। यह क्रोमा बूस्ट फंक्शन के साथ सुगम अनुभव प्रदान करता है और ट्रू डिटेल्स, ब्राईटनेस एवं कलर्स को रिस्टोर करता है ओर एलगोरिद्म इंजन के अद्वितीय ह्यूमन विज़्युअल मॉडल द्वारा मानव आंख के तुल्य अनुभव उत्पन्न करता है। रियलमी स्मार्ट टीवी एफएचडी 32’’ में प्रीमियम बेज़ेललेस डिज़ाईन है। इसके बेज़ेल्स 8.7 मिमी. पतले हैं, जो स्मार्टफोन से भी ज्यादा पतले हैं तथा यूज़र्स को व्यूईंग का गहन अनुभव प्रदान करते हैं। इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस इमर्सिव ऑडियो के साथ 24 वॉट के क्वाडकोर स्पीकर हैं, जो टीवी को ज्यादा दिलचस्प एवं व्यापक साउंड प्रदान करते हैं। इस स्मार्ट टीवी में शक्तिशाली मीडियाटेक 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, ऑल-इन-वन स्मार्ट रिमोट एवं मल्टिपल कनेक्टिविटी और पोर्ट हैं। रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ में गूगल द्वारा सर्टिफाईड एन्ड्रॉयड 9.0 वर्ज़न के साथ दर्शक प्राईम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, लाईव टीवी और गूगल प्ले पर अनलिमिटेड कंटेंट देख सकेंगे। रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ टीवी पर एक साल की वॉरंटी और स्क्रीन पर एक साल की अतिरिक्त वॉरंटी के साथ आता है। इसका मूल्य 18,999 रु. है। रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ की पहली सेल 29 जून, दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर होगी।
रियलमी बड्स क्यू2 एक रियल एएनसी एवं बेस डेमोक्रेटाईज़र है। यह 25डीबी तक के एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन (एएनसी) के साथ आता है तथा यूज़र्स को भटके बिना संगीत या काम में संलग्न होने में मदद करता है। इसमें एक ट्रांसपैरेंसी मोड है, जिसके द्वारा यूज़र्स एक क्लिक में आस-पास की आवाज़ भी सुन सकते हैं और कॉल्स के लिए ड्युअल माईक न्वाईज़ कैंसेलेशन कॉल के दौरान आस-पास के शोर को काफी कम कर देता है। रियलमी बड्स क्यू2 में 28 घंटों का टोटल प्लेबैक, 10 मिमी का बेस बूस्ट ड्राईवर, 88एमएस की सुपर लो-लेटेंसी है और इसे रियलमी लिंक ऐप के साथ कस्टमाईज़ किया जा सकता है। इसमें इंटैलिजेंट टच कंट्रोल हैं, यह आईपीएक्स5 वॉटर रज़िस्टैंस को सपोर्ट करता है और 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटों का प्लेबैक प्रदान करता है। रियलमी बड्स क्यू2 दो आकर्षक रंगों – एक्टिव ब्लैक और काम ग्रे में उपलब्ध है और इसका मूल्य 2,499 रु. है। इसकी पहली सेल 30 जून, दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, अमेज़न और मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button