उत्तर प्रदेशलखनऊ

होटल सिलवेट में मेकअप कंपटीशन एंड टैलेंट शो का किया गया आयोजन

होटल सिलवेट में मेकअप कंपटीशन एंड टैलेंट शो का आयोजन किया गया। 

लखनऊ,आलमबाग अतंर्गत चंदननगर और पवनपुरी में स्थित सुरुचि मिश्रा मेकअप स्टुडियो एंड एकेडमी, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 4 फरवरी दिन गुरुवार को होटल सिलवेट में मेकअप कंपटीशन एंड टैलेंट शो का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत टैलेंट कम्पटीशन एंड मेकअप प्रतियोगिता से शुरु हुई, प्रतियोगिता में ज्यूरी डेस्क पर मेकअप अर्टिस्ट अंकित और माडल रानी श्रीवास्तव ने, प्रति•ाागियों के हुनर को परखा। प्रतियोगिताओ में लखनऊ समेत कानपुर, बहराइच, फैजाबाद, सुल्तानपुर और बाराबंकी आदि जनपदों से प्रति•ााग करने आई 28 व्यूटीशियन्स ने, वि•िान्न माडल्स पर मेकअप किया। दूसरी तरफ सेमिनार में मुख्य अतिथि अहमदाबाद से आई मेकअप आर्टिस्ट सुश्री येशा सिंह और लखनऊ की प्रख्यात व्यूटीशियन सुरुचि मिश्रा ने सेमिनार में करीब 150 युवतियों को चकाचौंध •ारी दुनिया में खुद को कैसे सवांरे और कम कीमत में अपने चहरे को अधिक सुन्दर बना सकने की तकनीक समझाई। समेनार की आयोजक रितिका मिश्रा ने बताया कि सेमिनार का आयोजन मिशन महिला शक्ति के तहत लड़कियों को आत्मनिर्•ार बनाने की दिशा में छोटा प्रयास है, समेनार में गरीब और सामान्य वर्ग की युवतियों को आंमत्रित किया गया है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होती हैं, मेकअप की महंगी तकनीक व कास्मेटिक आदि पर खर्च वहन नही कर सकती हैं, उक्त स्थिति मे ये युवतियां समाज की मुख्य धारा से अलग-थलग रहती हैं, इस सेमिनार के माध्यम से उन स•ाी युवतियों को नि:शुल्क व्यूटीशियन का

प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि यह युवतियां खुद के साथ, उक्त पेशे में खुद को उतार कर आत्मनिर्•ार बन सके।
दूसरे पहर में मुम्बई से आई टीवी आर्टिस्ट गुनगुन उपरारी ने, केजीमएमयू के ट्रामा सर्जरी वि•ाागाध्यक्ष प्रो.संदीप तिवारी और आनंदी वाटर पार्क के ओनर राहुल गुप्ता के साथ मिलकर, वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में समाज में जनसेवा का सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को प्राइड आफ अवध अवार्ड से सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में डिम्पल दत्ता, गुंजन वर्मा, राजश्री नीरज, राकेश श्रीवास्तव, लाइव टूडे के आलोक राजा, अनूप मिश्रा अपूर्व, मधु तिवारी व नीलू त्रिवेदी आदि पांच दर्जन प्रमुख समाजसेवी रहें। इस अवसर पर टैलेंट कंपटीशन एंड मेकअप प्रतियोगिता में प्रथम, दिृतीय व तृतीय प्राप्त करने वाली व्यूटीशियनों को •ाी सम्मानित किया गया। इसके बाद अंत में रन-वे माडलिंग कार्यक्रम में कैटवॉक का आयोजन हुआ। जिसमें वि•िान्न जनपदों से आई माडल्स के साथ ही शहरी की सामान्य युवतियों ने •ाी कैटवॉक किया । कार्यक्रम का संचालन कर रही चेतना दिृवेदी ने बताया कि सामान्य युवतियों को कैटवॉक का प्रतिशिक्षण दिया गया और फिर उन्हें रन-वे पर उतारा गया, युवतियों में उत्साह वर्धन हुआ और उनका टैलेंट लोगों के सामने आया। कार्यक्रम के सह संयोजक हर्षित शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम सुरुचि मेकअप स्टुडियो द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्•ार बनाने की दिशा में पहला कार्यक्रम है, प्रतियोगिता में प्रति•ााग करने वाले स•ाी माडल्स का प्रोफेशनल्स द्वारा पोर्टफोलियो तैैयार किया गया है। विनर प्रति•ाागियों को पोर्टफोलिया दिया जायेगा। कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग संजय जी और पवन जी द्वारा मिला है। कार्यक्रम के आयोजक आशीष मिश्र ने बताया कि आज की प्रतियोगिता की प्रथम विनर को 28 फरवरी2021 को सुरुचि मेकअप स्टूडियो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिने स्टार महिमा चौधरी द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button