लखनऊ

काकोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 150ml की 200 बोतल व 180 ml की 500 अदद अंग्रेजी शराब, स्कार्पियो के साथ 2 अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

काकोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 150ml की 200 बोतल व 180 ml की 500 अदद अंग्रेजी शराब, स्कार्पियो के साथ 2 अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

लखनऊ – थाना काकोरी पुलिस द्वारा बिक्री हेतु ले जाने 750ml की 200 बोतल 180ml की 500 अदद नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद व महिंद्रा स्कार्पियो फर्जी नंबर UP 32 HM 9554 व 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद के निकट प्रवेक्षण व प्रoनिo प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग वाहन सदिग्द व्यक्तियों के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 4-9-2019 को थाना काकोरी की पुलिस द्वारा हरियाणा से बिक्री हेतु ले जाते अभियुक्त गणों के कब्जे से 750ml की 200 बोतल व 180ml की 500 अदद करीब 240 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद व महेंद्रा स्कार्पियो फर्जी नंबर (यूपी 32 एच एम 9554) 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया!

गिरफ्तारी स्थान दिनांक 4-9-2019 समय 9:45 बजे घटनास्थल स्थल टोल टैक्स आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से 100 मीटर आगरा की तरफ थाना काकोरी लखनऊ

अभियुक्त 1- भगत सिंह पुत्र गोपीराम निवासी बाँस थाना बास जिला हिंसार हरियाणा
2- सुरेंद्र साहनी पुत्र वेनी साहनी निवासी लहसुरका थाना तरियानी जिला मुजफ्फरनगर बिहार

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 / 527/2019
धारा-60/72 Ex Act व 420/467/468/471 IPC

गिरफ्तार अभि0गणों से पूँछताँछ के दौरान बताया कि हम लोग हरियाणा राज्य से इन शराबों को खरीदकर ऊंचे दाम पर बिहार राज्य में बेचने थे किंतु वहां काफी सस्ती व नाकाबंदी होने के कारण हम लोग बेच नहीं पाए वापस हरियाणा जा रहे थे

गिरफ्तार करने वाले प्र0नि0 प्रमोद कुमार मिश्रा
उ0नि0 अजय शुक्ला
व0उ0नि0 घनश्याम यादव
का0 4958 मकसूद खान
का 647 गौरव सिंह
थाना काकोरी लखनऊ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button