उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

ग़मगीन माहौल में निकला रूदौली में चहेल्लूम का जुलुस

रिपोर्ट-अलीम कशिश/ताहिर रिज़वी

रूदौली (फैज़ाबाद)
पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन (अलै0) को उनके इकहत्तर साथियों के साथ करबला के मैदान मेें यजीद के हुक्म से दस मोहर्रम को शहीद कर दिया गया था। इमाम हुसैन और शोहदा ए कर्बला का चेहल्लुम उनकी शहादत के चालीसवें दिन यानि बीस सफर को मनाया जाता है। हमेशा की तरह हिन्दुस्तान समेत पूरी दुनिया में इमाम हुसैन अस० का चेहल्लुम मनाया गया।
रूदौली में चेहलूम का जुलुस बड़ी दरगाह हज़रत अब्बास से निकाला गया जुलुस से पहले एक मजलिसे अज़ा हुई जिसको फैज़ाबाद से आये मौलाना *सैय्यद नदीम राजा ज़ैदी* ने ख़िताब किया इसमें मौलाना ने जब कर्बला के शहीदों का मंजर बयां किया, तो मजलिस में मौजूद अजादार बिलख उठे
बाद मजलिस रूदौली की मुक़ामी अंजुमन ने नोहांख्वानी की उसके बाद मेहमान अंजुमनों ने नोहाख्वानी की जिसमे अंजुमन अलमदारिया जौनपुर,अंजुमन करवाने कर्बला बनारस,अंजुमन ज़िन्तुल अज़ा सुल्तानपुर, अंजुमन अब्बासिया उन्नाव ने नोहाख्वानी व सीनाजनी की जुलुस की निज़ामत मशूर नाज़िम सैय्यद शादाब हुसैन काज़मी ने की जुलुस बड़ी दरगाह हज़तर अब्बास अस०से निकला इस दौरान अजादारों ने कर्बला की सरजमी पर 72 रिश्तेदारों सहित शहीद हुए मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में गम मनाया और जुलुस निकाल कर अपना दुःख प्रकट किया , गमजदा मुस्लिमों ने सीनाजनी करते हुए इमाम हुसैन को याद किया जुलुस अपने क़दीमी रास्तो से होता हुआ कुद्दुसी मार्किट पहोचा जहाँ पर कलकत्ता से आये हुए अली जनाब मौलाना शब्बीर अली वारसी साहब ने ख़िताब किया। मजलिस में हज़ारो की तादात में बुज़ुर्ग महिलाये बच्चे मौजूद रहे
जिसके बाद जुलुस अपने तयशुदा रास्ते से आगे बढ़ता हुआ किला चौकी के समीप पहोचा जहाँ पर बाहर से आई हुई अंजुमनों ने नोहाख्वानी की जुलूस में शामिल अजादार काले रंग का कपडे पहने हुए थे। ताबूत और अलम लिए गमजदा चेहरे, आंखों में आंसु थे।

दहकते अंगारो पर या हुसैन कहते हुए गुज़रे अजादार

चेहलुम का जुलुस बड़ा इमाम बड़ा मोहल्ला सोफियाना पहुंचा जहाँ पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद यजीद की फौज ने उनके खेमों में आग लगा दी थी। इसी मंजर की याद में अजादारों ने दहकते अंगारो पर चल कर आग पर मातम किया
जुलुस में सीओ रूदौली अमर सिंह कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव नयागंज चौकी इंचार्ज आई कुमार यादव किला चौकी इंचार्ज श्री प्रकाश सिंह दल बल के सात मौजूद रहे
जुलुस के बाद चेहल्लुम कमेटी ने पुलिस प्रशासन नगर पालिका परिषद् तथा जुलुस में आये हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया

चेहल्लुम के जुलुस में दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल

चेहल्लुम का जुलुस जैसे ही बड़ी दरगाह हज़रत अब्बास से निकल कर ओवेस करनी स्कूल के समीप पहुचा जहाँ पर नगर पालिका परिषद् के सालार वार्ड के सभासद शिवप्रकाश कसौधन ने जुलुस में शामिल अंजुमनों के लिए चाय नाश्ते का इंतज़ाम किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button