उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के आवास पर आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन

 

महा गठबन्धन के लोक सभा प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

अलीम काशिश

रूदौली(अयोध्या)
आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए विधान सभा क्षेत्र रूदौली (इरशाद मंजिल)में समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी व राष्टरीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी आनन्द सेन यादव के समर्थन में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि राम मूर्ति वर्मा तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक/प्रवक्ता अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर मौजूद पदाधिकारिकारी गण ने आनन्द सेन यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।महा गठबन्धन के कार्यकर्ता एवम सदस्य भारी संख्या में पहुँचकर इस सम्मेलन को कामयाब बनाया।लोकदल के नेता गया शंकर निषाद ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मोदी लहर में चुनाव जीत तो लिया परन्तु जनता के साथ धोखा किसानों को भुखमरी के कगार पर लखड़ा किया।

किसानों के खेतों को सांड तथा गाय को छुट्टा छोड़कर फसलों को नष्ट कर दिया।एजाज़ अहमद ने बताया कि बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि वही कांग्रेसी नेताओं ने ताला खुलवाया था।पवन कुमार गौतम ने कहा की आज जब सपा बसपा व राष्टीय लोकदल एक साथ हो गयी है तो विपक्ष वालो में खलबली मच गयी।लोगो से यह भी अनुरोध किया कि आर एस एस व बी जे पी को करारा जवाब देना है।मनोज जायसवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बसपा और लोकदल के साथ इस लिए विलय किया है ताकि मजलूम किसान बेसहारा मजदुर का सहारा बनसके महिलाओं के ऊपर होरहे अत्याचार को समाप्त किया है सके।

जो व्यक्ति अपने देश की रखवाली नही कर सकते व्व मेरी चौकीदारी क्या करेंगे।भारतीय जनता पार्टी ने जनता को सड़को पर लाने का काम किया है।अंत में अब्दुल हई खान ने बताया कि दो बार इमरजेंसी लागू की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी इसबार भी इमर जेंसी है लेकि न इसबार आनन्द सेन को संसद बनाये।बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि सबका साथ सबका विकास करेंगे।

लेकिन यहां तो न ही रोजगार मिला और ना ही विकास।इसमें पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां चेयर मैन जब्बार अली जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव अनूप सिंह एजाज अहमद रईस खान निशात अली खान मो शहीम मो अली बख्तियार खाँ शाह मसूद हयात ग़ज़ाली शहाब अख्तर खा मनोज जायसवाल राम मूर्ती वर्मा राजितराम रावत पवन गौतम अब्दुल हाई खाँ पवन पाण्डेय छात्र सभा के नेता राहुल सिंह शैलेंद्र सिंह मनजीत पप्पू एवम समस्त पदाधिकारी गण व नगर वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button