उत्तर प्रदेशलखनऊ

कन्यादान फाउंडेशन ने अपनी वर्षगाँठ पर 15 राज्यो के समाजसेवियो को कन्यादान शिरोमणि सम्मान से किया सम्मानित

कन्यादान फाउंडेशन ने अपनी वर्षगाँठ पर 15 राज्यो के समाजसेवियो को कन्यादान शिरोमणि सम्मान से किया सम्मानित

लखनऊ।कन्यादान फाउंडेशन अपनी तीसरी वर्षगाँठ पर 15 राज्यो से चयनित समाजसेवियो को कन्यादान शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया। संस्था द्वारा अब तक 67 बहन बेटियो का विवाह कराकर उन्हें रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया गया। उल्लेखनीय है कि संस्था महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत स्वयं का सेनिटरी नैपकिन माइसो कन्या के माध्यम से महिलाओ को मासिक धर्म सम्बंधित ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रो की महिलाओ को कपड़े की जगह में सेनिटरी नैपकिन उपयोग करने की सलाह दी जाती है जिसमे गंभीर बीमारियो से बचा जा सकता है। संस्था ने आज तीसरी वर्षगांठ पर पूरे भारत में पहली बार कार्यरत महिलाओ को मासिक धर्म के समय निःशुल्क 1 से 2 दिन अवकाश उनके बिना वेतन कटे भारत सरकार से मांग की गयी। जिससे कार्य करने करने वाली बहन बेटियो को मजबूती प्रदान होगी। संस्था के अध्यक्ष ऋषि सरदाना ने कहा कि इस कार्य के साथ ही स्कूली बच्चों और महिलाओ को आत्म सुरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण पूरे भारत में देने जा रहा है। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक ऋषि सरदाना , संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश यादव, संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. नीमा पंत, और कन्यादान फाउंडेशन छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद टेम्बुकर एवं संस्था के संस्थापक ऋषि सरदाना जी के मम्मी पापा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर आशीष चतुर्वेदी जी, एवं विशेष अतिथि सुल्तान शाकिर हाशमी,नज़म अहसन,अब्दुल वहीद,उत्कर्ष सिन्हा, टी बी सिंह, श्री गणेश चन्द्र जोशी,आर जे विकास झा, श्री पूनम जोशी, आचार्य रविकांत जी शास्त्री, श्री कुलदीप सिंह जी, श्री मिथलेश झा जी, श्री हेमंत भासिन जी, श्रीमती डॉ. रूबी राज सिन्हा जी, श्री अमित सक्सेना पैडमैन और कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप शुक्ला के द्वारा किया गया। इसके साथ ही गोरखपुर उत्तर प्रदेश से राम आशीष चौधरी, बबिता जैसवाल,सरिता चौधरी,सुमन देवी,कुमारी नीलम,पुष्पा सिंग,खुशबु निशा,ममता देवी, बाल गोविन्द, प्रमिला देवी, रम्भा देवी, चन्द्रकला,चन्दा देवी, चारु खरे,छत्तीसगढ़ से कांति मौर्य, हेमा साहू, पोर्णिमा नेताम, टकेश्वर साहू, रोहित झा, बिहार से भारती लियो,निशा, आशीष मिश्रा, आयाची नगर युवा संग़ठन झारखंड से विनय कुमार,सुरेश कुमार, राम प्रवेश, जम्मू कश्मीर से अभिनंदन शर्मा, विकास सिंह, रुबीना जेम्वाल,गुजरात से कुंदन झा,मध्यप्रदेश बेबी आफ़्ताब हनफ़ी इस तरह लगभग 15 राज्यो के समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकार जुबैर अहमद,जमील मालिक,एंथोनी,आरिफ़ मुकीम,अब्दुल वहीद,आफाक मंसूरी, अजय त्रिवेदी, पीयूष द्रिवेदी,तनवीर सिद्दीकी,शीबू निगम,राहुल यादव, मो इरफान,एम एम मोहसिन, मुश्ताक बेग,अरुण श्रीवास्तव,आलोक सिंह यादव,अनवर आलम,अजय कुमार वर्मा, फिरोज़ खान,आमिर मुख्तार,समाजसेवी मुर्तुजा अली,आबिद अली कुरैशी, कुदरत उल्ला खान, शहजादे कलीम, वसी अहमद सिद्दीकी सहित लखनऊ के तमाम पत्रकार बंधु भी रहे जिन्हें संस्था द्वारा समानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button