Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

गाय और सांड के बाद सेतु निगम और रेलवे की लापरवाही बनी रुदौली की अब तक की सबसे बड़ी समस्या

गाय और सांड के बाद सेतु निगम और रेलवे की लापरवाही बनी रुदौली की अब तक की सबसे बड़ी समस्या


रिपोर्ट अलीम कशिश

रूदौली/अयोध्या:-विगत 2 वर्षों से रुदौली विधानसभा में रुदौली स्टेशन पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है चुकि रेलवे ब्रिज का निर्माण आवश्यक था इसलिए जो छोटी बहुत समस्याएं रहती थी जनता उसे नजरअंदाज करते हुए ब्रिज निर्माण में सहयोग प्रदान करती रही तथा बारंबार सेतु निगम के अधिकारियों से सर्विस रोड के निर्माण की मौखिक मांग करती रही जिस पर अधिकारियों द्वारा मौखिक आश्वासन मिलता रहा ll

किंतु आज दिनांक 12.09.2019 को समस्त सीमाएं तब टूट गई जब रुदौली विधानसभा के मुख्य मार्ग को पूर्णतया बंद कर दिया गया भेलसर रुदौली मार्ग पर रेलवे फाटक को परमानेंट बंद कर दिया गया जिससे राहगीरों एवं क्षेत्र की जनता को अनेक असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है उदाहरणार्थ…..

1…. रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है रेलवे द्वारा किए गए इस कदम के बाद प्लेटफार्म नंबर 1 का दिव्यांग राहगीर प्लेटफार्म नंबर 2 पर नहीं जा सकता ठीक इसी प्रकार प्लेटफार्म नंबर 2 का दिव्यांग राहगीर प्लेटफार्म नंबर 1 पर नहीं आ सकता…

2… रुदौली नगर पालिका के समस्त नगर वासियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील रुदौली तथा भेलसर चौराहे तक जाने के लिए कच्चे सकरे एवं नहर पटरी के एकल रास्ते से लगभग 5 किलोमीटर अतिरिक्त चल कर जाना पड़ेगा..

3…. चुकि शहर से संपर्क के अन्य सभी मार्ग पूर्णतया सकरे कच्चे एवं अतिक्रमण क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं तथा अन्य सभी मार्ग नहर पटरी एकल मार्ग है इस कारण राहगीरों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा एवं एकल मार्ग होने के कारण नहर पटरी पर दुर्घटना की संभावना अत्यंत बढ़ गई..

4…, रेलवे स्टेशन पर तथा उस परिधि पर विधानसभा रुदौली के मुख्य चार विद्यालय संचालित होते हैं जिनके नाम क्रम से (आदर्श इंटर कॉलेज रुदौली )दूसरा( हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली) तीसरा (रुदौली अकबर जूनियर हाई स्कूल )एवं चौथा (क्रिसेंट पब्लिक स्कूल) जिनमें जिनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग( 5000 )है उन्हें भी मार्ग बंद कर देने के कारण अत्याधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ll

अतः प्रशासन अति शीघ्र इस बात को अमल में लाते हुए सेतु निगम के अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करते हुए बिना किसी विलंब के सर्विस रोड का निर्माण करवाया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके ll

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button