Latest Newsदेश

गांधी जी के शराब मुक्त भारत शिक्षित भारत गरीब मुक्त भारत का सपना पूरा करना है…. मुर्तजा अली

गांधी जी के शराब मुक्त भारत शिक्षित भारत गरीब मुक्त भारत का सपना पूरा करना है…. मुर्तजा अली


2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर सरपरस्त LITERACY AWARNERS MOVEMENT विजन 2036के जानिब से शाम को 6:30 बजे कलकत्ता के भारतीय भवन परिषद शेक्सपियर सरानी मैं एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष और पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदर जनाब मुर्तुजा अली और देश भर के तमाम शिक्षा जगत से जुड़े हुए हस्तियां गांधी विचारधारा के समर्थक मौजूद थे इस मौके पर गांधी जी को याद किया गयाl

गांधी गांधीजी और शिक्षा के ऊपर सभी लोगों ने अपने विचार रखें कॉन्फ्रेंस की सदारत कर रहे हैं महबूब रजा सिद्दीकी विजन 2036 का खुलासा किया और बताया की देश की शिक्षा के ऊपर जो रिपोर्ट 2011 में आई थी उसमें 36.5% देश में ऐसे लोग हैं जो अपना नाम भी लिखना नहीं जानते हैं विजन 2036 का मकसद यह है कि 2036 तक देश को पूरी तरीके से शिक्षित बनाना है l

प्रोग्राम के मुख्य अतिथि मुर्तुजा अली में गांधी जी को याद करते हुए बताया कि गांधी जी ने अपने जीवन में देश में 4 तरह की लड़ाइयां लड़ी एक अंग्रेजो के खिलाफ एक अशिक्षा के खिलाफ एक गरीबी के खिलाफ एक शराब और नशा के खिलाफ अंग्रेजो के खिलाफ जो गांधी जी की लड़ाई लड़ी उसमें वह सफल हुए और जो तीन लड़ाइयां थी आज भी उस लड़ाई से हमारा देश जूझ रहा है गांधी जी ने जो शराब , नशा , गरीबी ,अशिक्षा के खिलाफ जो लड़ाई अधूरी छोड़ी है उस लड़ाई को अब हम सबको मिलकर पूरा करना है हमारा देश शराब और नशे से दूर रहे हमारा देश शिक्षित हो हमारा देश से गरीबी दूर हटे इसके लिए हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button