Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

अक़ीदत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

अक़ीदत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ जुलूस ए मोहम्मदी

अलीम कशिश की रिपोर्ट

रूदौली(अयोध्या)|रूदौली (अयोध्या) रूदौली नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी परम्परागत ढंग  से  शांति पूर्ण   संपन्न हुआ । जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके  लगभग 100  से अधिक छोटी व् बड़ी अंजुमनो के ओहदेदारों ने नगर के विभिन्न मार्गों पर शानदार सजावट की और देर रात तक नातेपाक  का नज़राना  पेश किया  जगह जगह पर लंगर का एहतिमाम भी किया

अन्जुमन एतेहादुल मुस्लेमीन का 53 सालाना जलसा संपन्न
नगर के प्रमुख नवाब बाजार में  अन्जुमन एतेहादुल मुस्लेमीन की जानिब से हर साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होने वाले जलसा  पूरी शानो शौक़त के साथ मनाया गया जलसे  की सदारत सैय्यद सलमान बिन  अहमद तारिक़ क़ादरी ने  किया तथा संचालन मोहम्मद अनीस ने किया जलसे में बनारस से आये। हुए मुफ़्ती नूर आलम व अमेठी से आये हुए मौलाना ज़ुबैर अहमद व इलतेफ़ातगंज से आये हुए मुफ़्ती अब्दुल खबीर ने पैग़म्बरे इस्लाम की सीरत पर रोशनी डाली

छेदी हाजी वेलफेयर  फाउंडेशन  ने स्थानीय प्रशासन को शाल उढा कर सम्मानित किया

रूदौली नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी  के मौके पर छेदी हाजी वेलफेयर  फाउंडेशन के  मोहम्मद अहमद ने उपजिला अधिकारी रूदौली व क्षेत्राअधिकारी रूदौली व कोतवाल रूदौली को शाल उड़ा कर सम्मानित किया

सरकार की आमद मरहबा – जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब 

जुलूसे मोहम्मदी अपनी रवायत के अनुसार पूरी शानो शौक़त के साथ निकला जिसमे रूदौली के कई मोहल्ले की अंजुमनों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नवाब बाजार में अंजुमन शाने मदीना की जानिब से लगे स्टाल जिसकी निज़ामत सैयद अली मियां ने किया  जहाँ  पर सैयद अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियां,म,अब्दुल जब्बार एड्वोकेट। ,शकील न्यू कॉलेज, इक़बाल, अतीक खां उस्मानी,हाफिज सबाहुद्दीन,उस्मान अंसारी आदि लोगों  मौजूद रहे वही आल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने टेढ़ी बाजार में स्टाल  लगाकर सभी अन्जुम का दिल की गहरई से इस्तक़बाल किया और सभी लोगो को मुबारकबाद दिया जिसमें नगर अध्यक्ष आरिफ एडवोकेट, महा सचिव आसिफ खान, सयुंक्त सचिव शादाब खान, सचिव मुमताज़ राइन, मीडीया प्रभारी ताबिश अंसारी, यूथ अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, शाह आज़म और भी पार्टी के  तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी के दौरान प्रशासन के पुख्ता इंतिज़ाम रहे। सीओ रूदौली डॉ धर्मेंद्र सिंह कोतवाल विश्वनाथ यादव सहित पुलिस प्रशासन का पूरा अमला सुरक्षा व् जनता की सुविधा की दृष्ट से जगह जगह पर अपनी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ डटा रहा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रशासन ने चैन की साँस ली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button