Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

आदर्श इंटर कालेज,डीएसएम लायन्स पब्लिक स्कूल,इंडियन इंस्टीट्यूट रौजागांव का डीएम ने किया अधिग्रहण

आदर्श इंटर कालेज,डीएसएम लायन्स पब्लिक स्कूल,इंडियन इंस्टीट्यूट रौजागांव का डीएम ने किया अधिग्रहण


रुदौली| जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने नोवल कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन स्थिति से निपटने हेतु अस्थायीआ स्कीनिंग कैम्प/आश्रय स्थल स्थापित करने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों/व्यक्तियों को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखने हेतु प्रथम चरण में जनपद के 17 विद्यालयों/संस्थानों को अधिग्रहीत किया गया।

• एच0सी0जे0अकाडमी जनौरा, तहसील सदर।
• के0 टी0 पब्लिक स्कूल, बाईपास रोड तहसील सदर।
• अवध इण्टर नेशनल स्कूल दर्शननगर रोड, तहसील सदर।
• सावित्री महाविद्यालय दर्शननगर, तहसील सदर।
•माँ वैष्णों देवी महाविद्यालय देवराकोट, तहसील सोहावल।
• ए0आई0टी0 इण्टर कॉलेज, तहसील सोहावल।
•फैज ए आम इण्टर कालेज रानाही चौराहा, तहसील सोहावल।
• डी०एस०एम० लॉयन पब्लिक स्कूल रीजागांव, तहसील रूदौली।
• इण्डियन इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज रोजागांव, तहसील रूदौली।
• आर्दश इण्टर कॉलेज तहसील रूदौली।
• भारतीय इण्टर कॉलेज बीकापुर।
• देश दीपक आर्दश इण्टर कॉलेज/महाविद्यालय बीकापुर।
•श्री कृष्ण इण्टर कॉलेज/महाविद्यालय मंगारी बीकापुर
• विद्यामंदिर महाविद्यालय/इण्टर कॉलेज, तहसील मिल्कीपुर।
• सेवरा इण्टर कॉलेज/ढोढेराम पी0 जी0 कॉलेज, तहसील मिल्कीपुर।
• चन्द्र गुप्त इण्टर कॉलेज कुचेरा, तहसील मिल्कीपुर।
• राष्ट्रीय विद्यापीठ इण्टर कॉलेज पिठला, तहसील मिल्कीपुर।

जिलाधिकारी श्री झा ने कहा कि अस्थायी स्क्रीनिंग कैम्प/आश्रय स्थल पर भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए अस्थायी आश्रय स्थल/स्कीनिंग कैम्प को पूर्णत: सैनिटाइज करायेगें, साथ स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखेगें कैम्पों में आये व्यक्तियों के मध्य में डेढ़ से दो मीटर तक की दूरी बनाये रखना सुनिश्चित करायेगें। इसके दृष्टिगत अपर नगर आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, स्थानीय निकाय, खण्ड विकास अधिकारी जनपद अयोध्या को निर्देशित किया है कि इन अस्थायी आश्रय स्थलों/स्क्रीनिंग कैंपों में टीम गठित कर हाईजिन एवं सैनिटाइजेशन व अन्य सम्बन्धित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी सभी बैठकों/सम्पर्को में कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिये गये समस्त निर्देशों यथा-हैण्ड सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेन्सिग एवं पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था का अक्षरशः अनुपालन करेगें/करायेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button