उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर सुन क्षेत्रीय विधायक व् उपजिलाधिकारी ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(फ़ैज़ाबाद)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अहमदाबाद व अमरौती गांव के करीब 20 श्रद्धालुओं से भरी बस जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में खाई में पलट गई। घटना में रूदौली क्षेत्र के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 श्रद्धालु घायल हो गए।घायलों का इलाज जीएमसी जम्मू में चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।उन्होंने रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव को मृतकों व घायलों के परिजनों को ढांढस बंधाने भेजा है।इसी अनुपालन में विधायक श्री यादव रुदौली के एसडीएम पंकज सिंह व तहसीलदार रामजनम यादव के साथ मृतकों व घायलों के परिजनों के घर पहुंचकर उन्हें ढाढस बंधाया।उन्होंने दुख की घड़ी में पूरी भाजपा सरकार को उनके साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया।
अमरौती के पूर्व प्रधान राजकमल(40)पुत्र रामकिशुन के साथ रीना (38)पत्नी राजकमल, अयोध्या प्रसाद(36)पुत्र रामकिशुन,सुशीला(34) पत्नी अयोध्या प्रसाद, अनुभव(13)पुत्र अयोध्या प्रसाद व प्रगति(10)पुत्री राजकमल और ग्राम अहमदाबाद निवासी दीपक मिश्र(36)पुत्र अवधेश मिश्र,गुलाब सिंह यादव (38)पुत्र मनीराम,सागर (58)पुत्र मनीराम,प्रिन्सी (10)पुत्री रामदास, रामदास(32)पुत्र मानिक चन्द्र,सूर्यकला(55)पत्नी मानिक चन्द्र,नाथू(32)पुत्र भगवाने व लल्लू(61)पुत्र मथुरादास के अलावा दीपक मिश्र के रिश्तेदार जो गोण्डा जनपद के निवासी हैं,राम गोपाल(42)पुत्र देवी प्रसाद,गुड़िया(40)पत्नी राम गोपाल,केदारनाथ (39)पुत्र जमुना प्रसाद,रेनू (37)पत्नी केदारनाथ,दुर्गा प्रसाद(23)पुत्र रमेश कुमार व रेशमा यादव(38)पत्नी मनीराम यादव तीन अप्रैल को जम्मू गये थे।वैष्णो देवी के दर्शन के पश्चात वहीं से यह सभी श्रद्धालु छह अप्रैल को दोपहर दो बजे बस से प्रसिद्ध शिवखेड़ा गुफा के दर्शन को जा रहे थे।रास्ते में तेज रफ्तार से जा रही बस से ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और श्रद्धालुओं से भरी बस रामनगर के पास गहरी खाई में गिर गई।इस हादसे में ग्राम अहमदाबाद के निवासी दीपक मिश्र(36) व गुलाब सिंह यादव(38) और अमरौती गांव निवासी अयोध्या प्रसाद की पत्नी 34 वर्षीय सुशीला व 13 साल के बेटे अनुभव की मौत हो गई।इसके अलावा 16 घायलों का इलाज जीएमसी जम्मू में चल रहा है।इसकी पुष्टि रुदौली के विधायक व सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति रामचंद्र यादव ने की है।उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर सरकार से पूरी घटना की जानकारी मांगी है।साथ ही घायलों के इलाज में कोई कमी न होने देने की मांग की है।विधायक ने बताया कि मृतकों के परिजनों को जम्मू-कश्मीर की सरकार मदद देगी।इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सरकार से भी आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button