Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

समाजवादी पार्टी द्वारा दिया गया नारा ”अस्सी हराओ,भजपा हटाओ” निशित रूप से सफल होगा- शहरयार

महंगाई को रोकने व विकास के क्षेत्र में विफल हुई सरकार अब जनता को धर्म-ज़ात के आधार पर भ्रमित व गुमराह नहीं कर पाएगी

रिपोर्ट- इमरान ख़ान


मीडिया से रूबरू होते हुए सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी शहरयार व अन्य

रुदौलीलोक सभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी द्वारा दिया गया नारा ”अस्सी हराओ,भजपा हटाओ” निशित रूप से सफल होगा ।इसकी सफलता का कारण आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा दिए गए पी.डी.ए. के फ़ार्मूले के आधार पर होगा।यह फ़ार्मूला आदरणीय अखिलेश यादव जी का भाजपा सरकार को हटाने में मास्टर स्ट्रोक साबित होगा।समाजवादी पार्टी जो कहती वह करती है।पी.डी.ए. को धरातल पर उतारने का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी ने इसकी शुरुआत फ़ैज़ाबाद लोक सभा जैसी सामान्य सीट पर माननीय अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बना कर चुनावी मैदान में उतार कर सिद्ध कर दिया है।जनता समझ चुकी है की पिछड़ों दलितों व अल्पसंख्यकों के लिए भाजपा की हमदर्दी व उनके उत्थान के लिए की जाने वाली बातें झूठी हैं।सिर्फ़ समाजवादी पार्टी ही उनकी सच्ची हितैषी है।पिछले 10 वर्षों में इन तीनो वर्गों को ना तो सम्मान मिला ना ही इनके अधिकार।

समाजवादी पार्टी ने पी.डी.ए. पखवाड़ा चला कर इन वर्गों को जागरुक करने का काम किया है।पी.डी.ए जन पंचायतों में जमा हुई भारी भीड़ इस बात के संकेत हैं की जनता अब बदलाव चाहती है।उसके साथ शिक्षा,रोज़गार के लिए किए गए झूठे वादों को समझ चुकी है।महंगाई को रोकने व विकास के क्षेत्र में विफल हुई सरकार अब जनता को धर्म-ज़ात के आधार पर भ्रमित व गुमराह नहीं कर पाएगी

रुदौली विधान सभा क्षेत्र की जनता भी इस बार इसी पी.डी.ए. फ़ार्मूले पर इंडिया गठबंधन के समाजवादी प्रत्याशी को वोट करने के लिए आतुर है जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके।यहाँ विकास के नाम पर काग़ज़ी योजनाएँ लागू हुईं जिसमें सिर्फ़ धन की बंदर बाँट हुई।रुदौली क्षेत्र में सड़कें गड्ढों में बदल चुकी हैं।ऐहार मार्ग जैसे प्रमुख मार्ग पर कई वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है।रुदौली-अमानीगंज मार्ग जर्जर हो चुका है।नगर के मार्गों के गड्ढों को मिट्टी डाल कर छुपाया जा रहा है।किसानो की फसलें छुट्टा जानवरों की शिकार हो रही है।वहीं इन जानवरों के लिए बनी गौशालाए में जानवर भूक से मर रहे हैं।यहाँ जानवर भ्रष्टाचार का शिकार हो रहे है।तहसील में अधिकारी कर्मचारी जनता का शोषण कर रहे हैं।यहाँ जनता का बिना सुविधा शुल्क के काम नहीं होता।स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी डॉक्टर प्राइवट प्रैक्टिस खुले आम कर रहे हैं।बाहरी दवाएँ लिख कर जम कर कमीशन ले रहे हैं।सरकारी विभागों में कई कई वर्षों से अधिकारी कर्मचारी तैनात हैं जिससे स्पष्ट है भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है

भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी फैज़ाबाद लोक सभा क्षेत्र की जनता एक जुट होकर इस बार इंडिया गठबंधन के समाजवादी प्रत्याशी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को वोट कर विजय दिलाने का काम करेगी।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात खां,नगर अध्यक्ष मो आमिर,ज़िला सचिव राजित राम रावत,भानु प्रताप यादव,पारसनाथ यादव,हाफ़िज़ रशीदउल्लाह,सभासद मो शफ़ात,सभासद सग़ीर खां,युवा नेता शुऐब खां,पूर्व सभासद मो इद्रीस,लाईक खां,सोनू यादव,ज़हीर खा,फ़रीद बाबा,खलीक खां आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button