Latest Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड लखनऊ में संपन्न

महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड लखनऊ में संपन्न

फेस ग्रुप ने टीम केयर इंडिया कीअध्यक्षता में किया 28 लोगों को महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित


लखनऊ।फेस ग्रुप द्वारा महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड 2021 का आयोजन विपिन खंड स्थित संगीत नाटक एकेडमी में किया गया । टीम केयर इंडिया रिसर्च फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष शहजादे कलीम की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में बजरंगी भाई जान फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाले बॉलीवुड एक्टर मनोज बख्शी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे व टीवी एक्टर ज्ञान भारती आकर्षण का केंद्र रहे ।

फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मशहूर वोल्टेज स्टेबलाइजर कंपनी सर्वोकाँन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उन चुनिंदा 28 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कर्तव्य से आगे बढ़कर देश व समाज के बेहतर निर्माण में अपनी अहम भूमिका भूमिका निभाई है ।फेस ग्रुप की महाप्रबंधक नेहा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के कई शहरों व राज्यों में अवार्ड वितरण के बाद अब लखनऊ में भी समाज सेवा,शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पत्रकारिता, कला, साहित्य व फिल्म जगत के कर्मठ लोगों को सम्मानित किया गया है । उन्होंने बताया इस सम्मान कार्यक्रम में दिल्ली,हरियाणा ,पंजाब, उत्तर प्रदेश,

राजस्थान,महाराष्ट्र,गुजरात,तमिलनाडु,मणिपुर आदि राज्यों से करीब 300 आवेदन हमें प्राप्त हुए जिसमें समाजसेवी नवीन सेठ, परवेज आलम, विश्वास ज़ुल्का मेराज अंसारी एडवोकेट, फिल्म मेकर डी के वासुदेव, समाजसेवी डॉ एम आर अंसारी, आर्ट प्रमोटर निशु त्यागी, गायक शशि सीकर, स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉक्टर पूजा दीवान, डॉक्टर दिलशाद,पत्रकारिता के फ़ील्ड से विटनेस टुडे के संपादकश्री सुशील दुबे और सैयद रजा हुसैन रिजवी,वामिक खान,सैयद सकासिम,समाजसेवी मोहम्मद अब्दुल रहमान, फैशन फील्ड से सिंबुल आसिफ, आर्ट एंड कल्चर फ़ील्ड से जावेद अख्तर ,अंकिता बाजपेई, सिनेमा फील्ड से ज्ञान भारती,समर खान, जे के सिन्हा,अंकिता वाजपाई,शिक्षा के क्षेत्र से डॉक्टर तरन्नुम रफीक ,जी थिंलागर,समाजसेवी शकील अहमद ,हाओटिनखुप किपजन,बिपिनचंद्र ‌ रावजी भाई पटेल, डॉक्टर आई एस ज़मा, शोएब फारुकी, डॉक्टर एस थिरुवेंकटमूर्ति आदि लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।इसके अलावा पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता,नवाब मीर अब्दुला, दबीर ,टीम क़ेयर इंडिया की कोषाध्यक्ष अफ़रोज़ खान सिद्धकी,हिमानी खनेजा चौहान, कल्पना गुप्ता,निहारिका सिंह,नीतू कोइराला,पूजा सिंह,सीमा राठौर, अर्चना शुक्ला,मोहम्मद शबाब, अब्दुल हलीम, डॉ अनवर, अब्दुल वाहिद, शांतनु मालवीय, डॉक्टर मोहम्मद मो मुबासशिर,शाहिद सिद्दीक़ी,आज़ाद हफ़ीज़ न्यूज़ कवरेज के हेड मो इमरान ,बलबीर सिंह उम्मीद,ज़ुबेर अहमद,सलाहुद्दीन शिबू एडवोकेट, इमरान अहमद, जफरुल खान, निखहत खान, राजेंद्र सिन्हा,इमरान कुरेशी,इरशाद राही आदि को गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा गया।

इस अवसर पर दिल्ली व लखनऊ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए गए जिसमें समर खान,अभिषेक खंडेलवाल,तान्या श्रीवास्तव,सुमिता श्रीवास्तव की गायकी को दर्शकों ने खूब सराहा तथा रितिका गुप्ता व वैशाली जैन की डांस परफॉर्मेंस की भी भूरी भूरी प्रशंसा हुई। मंच का संचालन जेसमीन झा व शिखा गुलाटी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button