Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

वॉक एंड संवाद फॉर सदभावना कार्यक्रम का आयोजन

वॉक एंड संवाद फॉर सदभावना कार्यक्रम का आयोजन

शोशल मीडिया से बचें अफवाहों पर ध्यान न दे*एसपी ग्रामीण


रूदौलीअयोध्या ( अलीम कशिश)|  लायंस क्लब रुदौली द्वारा अयोध्या विवाद के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पूर्व क्षेत्र में भाईचारा बनाए व आपसी सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार दोपहर वाक एन्ड संवाद फ़ॉर सद्भावना का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस के मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन सन्तोष सिंह रहे।इस कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने लोगो को अवगत कराते हुए कहा कि रूदौली की पाक भूमि पर ईश्वर भगवान पीर फकीर की मिली जुली जमीन है।

यह भूमि निश्चित रूप से कौमी एकता आपसी भाई चारा व जिस सदभावना से लोग रहते हैं अपने आप मे एक मिसाल कायम है की है।सर्वोच्च न्यायालय का जो भी निर्णय आता है उसको मानना चाहिए।यहां तक की सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप से बचें सारी चीजें सामान्य रहेंगी।तो वही उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन सिंह ने बताया कि हमारे भारत देश मे नाना प्रकार की भाषाएं बोली जाती है रूदौली ऐसी पावन नगरी है |

जहाँ हिदू मुस्लिम एकता का प्रतीक दिखाई देता है।वही एडीएम प्रशासन ने सद्भावना कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अवगत कराया कि अफ़वाहों से परहेज करें सुप्रीम कोर्ट के फैसले जिस पक्ष की ओर जाएगा उसे सभी को मानना होगा उन्हों ने अपनी बात समाप्त करने से पूर्व लोगो को आपस मे मिलजुलकर रहने के लिए शपथ ग्रहण कराई।शाह मसूद गजाली सभासद मो इरफान राजेश कुमार गुप्ता डॉ अनवर सभी ने आपस मे भाईचारे सौहार्द बनाये रखने की अपील की।

संवाद फ़ॉर सद्भावना कोतवाली रुदौली से मखदूम साहब की दरगाह एवं हनुमान मंदिर कटरा होते हुए मीडिल स्कूल पर स्माप्त हुई इसमे मौजूद छात्रों ने तख्तियां ले कर इंसान से इंसान का हो भाई चारा रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय हिन्दू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।इसमे सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव कोतवाल वीपी यादव एसडीएम विपिन सिंह एडीएम प्रशासन सन्तोष सिंह एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह चौकी प्रभारी किला संतोष त्रिपाठी शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव नया गंज प्रभारी राम खेलाड़ी सरफराज नसरुल्लाह मो इरफान डॉ निहाल रजा एच इन शर्मा आलोक यादव रोहित वैश्य गुलाब कुमार महमूद सुहैल शाह मसूद गजाली डॉ अनवर खां राजेश गुप्ता व महिलाएं व अधिकांश नगर वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button