सैफई में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

सैफई में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न
प्राथमिक में प्रियांशू, दीपांशु, रीति , मनीष, व जूनियर में आकाश, सतेंद्र, निशा, कल्पना, शिवशंकर, सन्तोष ने खेलकूद में बाजी मारी
कबड्डी में गींजा, वियारी भटपुरा विजेता बने
रिपोर्ट रिपोर्ट शुघर सिंह
सैफई (इटावा) सैफई में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता गींजा में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक संजीव यादव व संकुल प्रभारी अनिल यादव में दौड़ प्रतियोगिता में हरी झंडी दिखाकर किया।
जूनियर स्तरीय 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आकाश प्रथम, सतेंद्र द्वितीय, 200 मीटर में सतेंद्र प्रथम, सन्तोष द्वितीय, 400 मीटर में सतेंद्र प्रथम, आकाश द्वितीय, 600 मीटर में शिवशंकर प्रथम, सतेंद्र द्वितीय, आकाश तृतीय, स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में निशा प्रथम, कल्पना द्वितीय, 200, 400, 600 मीटर में कल्पना प्रथम, निशा द्वितीय, स्थान पर रहे।
लंबी कूद बालक में सन्तोष वियारी भटपुरा प्रथम, सतेंद्र द्वितीय, बालिका में कल्पना प्रथम, शालिनी द्वितीय, गोला फेंक में आकाश प्रथम, सतेंद्र द्वितीय, बालिका में निशा प्रथम, कल्पना द्वितीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक में आकाश प्रथम, मनमोहन द्वितीय, बालिका में निशा प्रथम, कल्पना द्वितीय स्थान पर रहे।
कबड्डी बालक में विजेता वियारी भटपुरा, उपविजेता रनुयाँ, बालिका में विजेता रनुआ, रहा।
प्राथमिक वर्ग बालक दौड़ में 100 मीटर में प्रियांशू प्रथम, ऋषि द्वितीय, बालिका में नीति प्रथम, कौशिकी द्वितीय, 200 मीटर बालक में दीपांशु प्रथम, अजय द्वितीय, बालिका में याशमीन प्रथम, रीति द्वितीय, 400 मीटर बालक में दीपांशु प्रथम, रीतेश द्वितीय, बालिका में रीति प्रथम, याशमीन द्वितीय, स्थान पर रहे।
लंबी कूद बालक में मनीष प्रथम, प्रियांशू द्वितीय, बालिका में रीति प्रथम, नीति द्वितीय रहे। कबड्डी बालक में गींजा विजेता, वियारी भटपुरा उप विजेता, बालिका में गींजा विजेता रहा।