Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रुदौली में ईद उल अज़हा (बकरीद ) की नमाज़ सकुशल संपन्न हुई

रूदौली। ईद उल अजहा बकरीद का तेव्हार रुदौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिद दरगाह शरीफ में नैय्यर मियां के पुत्र नायब सज्जादा नशीन अहमद मियां ने नमाज पढ़ाई और मुल्क में अमन खुशहाली की दुवा की।ईद गाह रुदौली में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर नमाज अदा की। ईद गाह में ईद गाह कमेटी के अध्यक्ष दरगाह शरीफ रुदौली के सज्जादा नशीन मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां ने नमाज से पूर्व अपने संबोधन में बकरीद के औसर पर होने वाली कुरबानी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बगैर किसी को किसी प्रकार का ठेस पहुंचाए अमन के साथ तेव्हार मनाने के अपील की। दरगाह शरीफ मदरसा जामिया चिश्तिया के उस्ताद मौलाना राशिद निजामी ने ईद गाह में नमाज पढ़ाई।