नहीं रहे बॉलीवुड के विख्यात गायक मोहम्मदअजीज
अमिताभ बच्चन की फिल्म-‘मर्द’ में गाया था पहला गाना
सुपर स्टार राजेश खन्ना के फैन थे मोहम्मद अजीज मुन्ना अजीज
मेरे दिल से यही दुआ निकले
तू जहां भी रहे खुशहाल रहे
भूल के भी ना भूला पाऊं मैं तुझे हमदम
हर घड़ी बस तेरा ख्याल रहे
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा…….!
अलीम कशिश
90 के दशक में प्रदर्शित फिल्म-‘स्वर्ग’ के लिए सुपर स्टार राजेश खन्ना पर फिल्माए गए गीत को अपनी आवाज़ देने वाले बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का मंगलवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 64 साल थी. अजीज सोमवार की रात कोलकाता में थे, मंगलवार को वह मुंबई पहुंचे थे जहां अचानक दोपहर 3 बजे के करीब उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई.मुम्बई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर लौटते वक्त एयरपोर्ट पर मोहम्मद अजीज को हार्ट में परेशानी हुई.उनके ड्राइवर ने उन्हें नानावती अस्पताल पहुंचाया और सिंगर की बेटी सना को इस बात की जानकारी दी. अस्पताल में डॉक्टरों ने अजीज को मृत घोषित कर दिया.
प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का जन्म 1954 में पश्चिम बंगाल में हुआ था. मोहम्मद अजीज ने बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया,भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग किया. अजीज मोहम्मद रफी साहब को अपना आदर्श मानते थे.