Uncategorized

आगामी पर्वो को लेकर रुदौली कोतवाली में हुई  शांति समिति की बैठक

आगामी पर्वो को लेकर रुदौली कोतवाली में हुई  शांति समिति की बैठक

रिपोर्ट अलीम कशिश
रुदौली  (अयोध्या)
आगामी गणेश चतुर्थी व मुहर्रम  पर्व   के मद्देनजर गुरुवार शाम  रुदौली  कोतवाली परिसर में शान्ति समिति की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार रुदौली शिव प्रसाद की तथा संचालन दुर्गेश श्रीवास्तव ने किया
बैठक में सी ओ रुदौली डॉ धर्मेंद्र सिंह तथा कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने   रुदौली नगर समेत ग्रामीण क्षे क्षेत्र के   गांवो में रखे जाने वाले ताजियों के स्थापित चौक और जुलूसो का रूटमैप तथा रुदौली क नगर में गणेश पंडालों के बारे में जाना

  1. *आपसी सोहार्द से मनाए पर्व अफवाहों से बचे —सीओ रुदौली *
    कोतवाली रुदौली में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सीओ रुदौली डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा की। गणेश चतुर्थी एवं मुहर्रम का त्यौहार मिल-जुलकर शांति  एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाये रुदौली क्षेत्र मे सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते है। त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है इसको कायम रखने में सभी नागरिक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए और पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें तथा कोई भी सुचना मैसेज या पोस्ट बिना पुष्टि किये फारवर्ड न करे ज़िले में साइबर टीम लगी हुआ है अवांछनीय तत्वों पर पुलिस की नज़र है कोई भी गड़बड़ी फ़ैलाने वाला बक्शा नहीं जायेगा

*पूर्व के रास्ते से ही निकाले जायेंगे ताज़िये कोई नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी— कोतवाल रुदौली*

कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने  कहा कोई भी नई परंपरा नही शुरू की जाएगी जुलूस आदि  पूर्व की भांति रास्ते से होकर निकले जाएंगे  पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तेदी से तैनात रहेगा आगामी पर्वो को सकुशल सम्पन करना हमारी प्राथमिकता है

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि आगामी मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व पर पूरे नगर के सफाई प्रकाश व पानी की अच्छी   व्यवस्था की जाएगी जिसपर अलीम कशिश ने कहाँ की रुदौली नगर में मोहर्रम पर शिया समुदाय द्वारा निकाले जाने वाले अधिकांश जुलुस रात्रि के समय निकाले जाते है जिसमे पालिका द्वारा दिन में ही सफाई करवा दी जाती है जुलुस के समय सड़क दोबारा से गन्दी हो जाती है तथा जुलुस के रास्ते में पड़ने वाले दुकानदार अपनी दुकानों का कचरा सड़क पर डाल देते है शिया समुदाय के लोगों का कहना है कि जुलुस के समय ही सफाई एवं चुना का छिड़काव किया जाये एवं जुलुस के रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों से अनुरोध कर कूड़े को सड़क पर न फेका जाये जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि समय रहते आप के द्वारा समस्या के बारे में जानकारी दे दी गई है जिस पर उचित निर्णय लिया जायेगा
ख्वाजहाल के सभासद इरफ़ान खान ने कहा कि जल निगम द्वारा पुरे नगर की सड़कों को खोद कर पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है जिसकी वजह से सड़के ख़राब हो गई है तथा श्री इरफ़ान ने अनुरोध किया कि जलनिगम कर्मचारियों को निर्देशित कर मुहर्रम के 10 दिनों तक रुदौली नगर की कोई सड़क न खोदी जाये तथा जहा जहाँ गड्ढे है उसे समतल किया जाये जिसपर अधिशाषी अधिकारी ने तत्काल मौके पर जलनिगम के जेई को बुला कर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द खोदी गई सड़क को सही करवाने को कहा तथा कहा कि यदि संभव हो तो 10 मुहर्रम तक जुलूसों के रास्ते में कोई भी कार्य न किया जाये
पूरे खान वार्ड  के सभासद इस्माईल ने   10 मोहर्रम के दिन डॉ ओहरी के  समीप शराब की दुकान को बंद रखने की मांग की  जिसपर कोतवाल रुदौली ने कहा कि शराब की दुकान बंद करवाने उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है पर उच्चस्तरीय वार्ता कर समय रहते कार्यवाही की जाएगी

समाजवादी  पार्टी के वरिष्ट नेता प्रदेश सचिव शाह मसूद  हयात   ग़ज़ाली ने कहा कि रुदौली शहर   हिन्दू मुस्लिम एकता का  प्रतीक रहा है यह पर सभी पर्व मिलजुल कर  मनाये जाते है और आगे भी मनाये जाते रहेंगे
बैठक में  सभासद इरफ़ान खान सभासद मोहम्मद सालिम सभासद आशीष वैश्य साभासद कुलदीप सोनकर शाह मसूद हयात ग़ज़ाली मुमताज़ राईन विष्णु अग्रवाल मनीष चौरसिया तथा समस्त  ताजियेदारों  जुलूसों व गणेश पंडालों के आयोजक नगर व ग्रामीण क्षेत्र, जनप्रतिनिधियों  समेत आम नागरिक उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button